- Home
- National News
- क्या है कोरोना के नए स्ट्रेन डेल्टा और डेल्टा प्लस में अंतर, किन देशों में फैल रहे हैं ये वैरिएंट
क्या है कोरोना के नए स्ट्रेन डेल्टा और डेल्टा प्लस में अंतर, किन देशों में फैल रहे हैं ये वैरिएंट
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट सामने आ रहे हैं। भारत में वायरस का डेल्टा (Delta) और डेल्टा प्लस (Delta Plus) वैरिएंट को लेकर चर्चा है। भारत में मिले कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन B.1.617.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेल्टा नाम दिया है। नए म्यूटेशन के बाद बने वैरिएंट को डेल्टा प्लस कहा जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर इन दोनों वैरिएंट में कितना अंतर है और क्यों कहा जा रहा है कि देश में तीसरी इसके कारण आ सकती है।

कहां मिला पहली बार डेल्टा वैरिएंट
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पहली बार भारत में पाया गया। यह एक वैश्विक चिंता का विषय है। जबकि डेल्टा प्लस के भारत में अभी करीब 40 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस पर अभी रिसर्च हो रही है कि डेल्टा प्लस क्या डेल्टा का एक प्रकार है। डेल्टा (B.1.617.2) पहली बार भारत में पाया गया था। डेल्टा प्लस (B.1.617.2.1/(AY.1) डेल्टा का एक प्रकार है। इसलिए इसे लेकर चिंता है। भारत में पाए गए संस्करण (AY.1) के गुणों की अभी भी जांच की जा रही है। भारत के कोविड जीनोम अनुक्रमण संघ (India's Covid genome sequencing consortium) के अनुसार, AY.1 मामले ज्यादातर यूरोप, एशिया और अमेरिका के नौ देशों से सामने आए हैं।
सबसे पहले कहां मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट
डेल्टा जहां पहली बार भारत में रिपोर्ट किया गया था वहीं डेल्टा प्लस को सबसे पहले पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (Public Health England) ने 11 जून के बुलेटिन में रिपोर्ट किया था। कहा गया कि नया वैरिएंट 7 जून तक भारत में छह जीनोम में मौजूद था।
दुनिया भर में कितने डेल्टा और डेल्टा प्लस मामले हैं?
यूनाइटेड किंगडम (UK) में डेल्टा तेजी से फैला है। रिपोर्टों में कहा गया है कि यूके के 99 प्रतिशत मामलों के लिए डेल्टा वैरिएंट ही जिम्मेदार है। ब्रिटेन में एक हफ्ते में 33 हजार से अधिक मामले हैं। यह वैरिएंट अन्य देशों में भी फैल रहा है। केंद्र के अनुसार, 18 जून तक, दुनिया भर में 205 डेल्टा प्लस के मामलों का पता चला है। जिसमें से संयुक्त राज्य अमेरिका और यूके में आधे से अधिक मामले दर्ज किए गए।
क्या Ay.2 डेल्टा का एक अन्य प्रकार है?
AY.2 म्यूटेशन डेल्टा प्लस का एक वैरिएंट है। Ay.1 कॉमन है लेकिन AY.2 अभी संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया गया है। यह अभी तक भारत में नहीं पाया गया है।
क्या डेल्टा प्लस, डेल्टा की तुलना में खतरनाक?
भारत में महामारी की दूसरी लहर के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार माना गया। कई अन्य देश भी केस बढ़ने के लिए डेल्टा को जिम्मेदार मानते हैं। भारत में एक्सपर्ट ने कहा है कि डेल्टा प्लस, जो पहले से ही महाराष्ट्र में पाया गया है, तीसरी लहर के पीछे का कारण हो सकता है। डेल्टा प्लस, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी के लिए तैयार नहीं है जिसमें शरीर में कृत्रिम एंटीबॉडी का उत्पादन होता है। लेकिन भारत की एक्सपर्ट समिति के अनुसार, इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेरिएंट ज्यादा वायरल है।
क्या डेल्टा प्लस भारत में पहले से मौजूद था?
सरकार ने बुधवार को बताया कि पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की 11 जून को डेल्टा प्लस की रिपोर्ट के बाद एक्सपर्ट ने सैंपल विश्लेषण किया और 5 अप्रैल को एकत्र किए गए नमूने में डेल्टा प्लस पाया गया। सरकार ने कहा है कि भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट की संख्या बहुत कम है, लेकिन कुछ राज्यों में वेरिएंट पिछले दो महीनों से पहले से मौजूद है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.