- Home
- National News
- PM Modi Birthday: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में दिखी मोदी की धाक, भारत को कराया गर्व का अहसास
PM Modi Birthday: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में दिखी मोदी की धाक, भारत को कराया गर्व का अहसास
- FB
- TW
- Linkdin
मोदी से मिलने को बेताब दिखे बाइडेन :
जून, 2022 में पीएम मोदी जी-7 देशों की बैठक में म्यूनिख पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी को ढूंढते हुए उनके पास आते हैं। इसके बाद मोदी से हाथ मिलाने के लिए पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखते हैं। जिस समय बाइडेन ने पीएम मोदी को पीछे से थपकी दी, उस वक्त पीएम मोदी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे थे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
डोनाल्ड ट्रम्प संग हंसी-ठिठोली :
2019 में पीएम मोदी जी-7 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए फ्रांस गए थे। इस दौरान मोदी ने किसी बात पर डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों में हाथ मारते हुए चुटकी ली। इसके बाद ट्रम्प मोदी की तरफ हाथ से इशारा करते हुए मुस्कुराने लगे। यह फोटो खूब वायरल हुई थी।
पुतिन-जिनपिंग के साथ यूं दिखे मोदी :
2019 में जी-20 देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी जापान के ओसामा पहुंचे थे। यहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से कुछ इस तरह मुलाकात की।
फ्रांस के राष्ट्रपति संग गर्मजोशी से मिले मोदी:
मई, 2022 में पीएम मोदी अपनी यूरोपीय यात्रा के अंतिम चरण में पेरिस पहुंचे। यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी ने विदेश में बजाया ड्रम :
सितंबर 2014 में जापान दौरे पर पीएम मोदी ने जापानी ढोल वादकों के साथ जुगलबंदी की थी। पीएम मोदी ने तब टोक्यो में टीसीएस जापान टेक्नोलॉजी एंड कल्चरल अकादमी के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में ड्रम पर हाथ आजमाया तो पेशेवर ड्रमर को भी कड़ी स्पर्धा देते दिख रहे थे।
जापानी प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात :
मार्च, 2022 में पीएम मोदी जापान के दौरे पर थे। 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान जापान ने अगले 5 सालों में भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश करने की बात कही।
तंजानिया में बजाया परंपरागत ढोल :
तंजानिया दौरे पर गए पीएम मोदी ने वहां के राष्ट्रपति जॉन पांबे जोसफ मागुफुली के साथ 1 मिनट तक परंपरागत ढोल बजाया। इस दौरान तंजानियाई राष्ट्रपति कुछ पल के लिए रुके भी लेकिन जब उन्होंने देखा कि भारतीय प्रधानमंत्री रुकने के मूड़ में नहीं हैं तो वो भी फिर से थाप देने लगे।
न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में मोदी का जादू :
सितंबर, 2014 में पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। इस दौरान न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में मोदी, मोदी, मोदी...के नारों के बीच उन्होंने जब अपना भाषण शुरू किया तो वहां मौजूद भारतीय-अमेरिकी समुदाय मंत्रमुग्ध हो गया। मोदी ने यहां अपने भाषण में भारतीयों के हुनर से बदलती देश की छवि का जिक्र किया।
ये भी देखें :
PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर 72 स्पेशल तस्वीरें, जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया का भी दिल जीता
Modi@72: 10 तस्वीरों में देखें, जब पीएम मोदी बन गए आम आदमी, सफाईकर्मियों के पैर तक धोये