- Home
- National News
- साबुन खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे...इस जुगाड़ से कपड़ते धोते थे मोदी...बेयर से साझा किया था किस्सा
साबुन खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे...इस जुगाड़ से कपड़ते धोते थे मोदी...बेयर से साझा किया था किस्सा
नई दिल्ली. बेयर ग्रिल्स भारत में एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ 'इंटू द वाइल्ड' शो किया। बेयर ग्रिल्स इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के स्पेशल शो में नजर आए थे। इस शो में पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में तमाम खतरों के बीच समय बिताया था। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने जीवन की कहानियां भी सुनाई थीं।

पीएम मोदी के साथ शूट हुआ ये खास एपिसोड 12 अगस्त, 2019 को प्रसारित हुआ था। 1 घंटे के इस शो में पीएम मोदी ने जंगल का सफर तय किया था। इस दौरान पीएम ने बेयर ग्रिल्स के साथ अपने जीवन के कई अनुभवों को भी साझा किया था।
इस दौरान ग्रिल्स के एक सवाल पर पीएम मोदी ने बचपन के बारे में बताते हुए कहा, वे गुजरात के वडनगर में एक गरीब परिवार में पैदा हुए। बचपन गरीबी में गुजरा, सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने बताया, गरीबी इतनी थी कि घर में कपड़े धोने और नहाने के लिए साबुन खरीदने तक के पैसे नहीं रहते थे।
'ऐसे धोते थे कपड़े'
पीएम ने बताया, जब ओस की बूंदे जमीन पर गिरती थीं, तो उनमें नमक जैसा जम जाता था। उसे ही लेकर वे घर आते थे और उसी में गरम पानी मिलाकर कपड़े धोते थे और नहाते थे।
बर्तन से करते थे प्रेस
पीएम मोदी ने बताया कि वे अपनी स्कूल की ड्रेस पर प्रेस करने के लिए तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करते थे। पहले इस बर्तन में कोयले को जलाकर रखते थे, जब ये गर्म हो जाता को उससे ही प्रेस कर लेते। उन्होंने बताया था कि पिता के हाथ बटाने के लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची है।
शो में क्या क्या किया था पीएम ने?
बातचीत के दौरान पीएम और बेयर ग्रिल्स एक जगह रुकते हैं। बेयर यहां हाथी के गोबर को हाथ से उठाते हैं। पीएम मोदी से कहते हैं कि देखिए यहां से हाथी अभी गुजरा है। इसके बाद वे इसे सूंघते हैं। पीएम मोदी भी गोबर सूंघते हैं। इसके बाद दोनों आगे बढ़ जाते हैं।
जब पीएम ने बाघ पर हमला करने से किया इंकार
बेयर आगे चलकर कहते हैं कि जिम कार्बेट में बाघ बहुत ज्यादा हैं। इसलिए हथियार बनाना चाहिए। बेयर लकड़ी तोड़कर भाला बनाते हैं। वे पीएम को देते हुए कहते हैं कि अगर बाघ आए तो उसे इससे मार दीजिएगा। इस पर पीएम मोदी हमला करने से इनकार कर देते हैं।
पीएम मोदी कहते हैं, हमारे संस्कार जानवरों को मारने की इजाजत नहीं देते। लेकिन हम आपकी सुरक्षा के लिए इस हथियार को साथ रख लेते हैं। ऊपर वाला सबकी रक्षा करता है।