- Home
- National News
- IIM की डिग्रीधारी डॉ.शेली ओबेरॉय की असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब से राजनीति की रपटीली राहों तक की कहानी...
IIM की डिग्रीधारी डॉ.शेली ओबेरॉय की असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब से राजनीति की रपटीली राहों तक की कहानी...
Delhi MCD Mayor: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शेली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। आप प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। दिल्ली मेयर पद पर प्रोफेशनल महिला को उतार कर आप ने एक ही तीर से कई निशाना साधा है। उधर, बीजेपी ने आप प्रत्याशी को वाकओवर दे दिया है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है। वह अपना मेयर और डिप्टी मेयर बनाएं। उन्होंने कहा कि AAP ने जो वादा किया, उसे जल्द से जल्द पूरा करे। हालांकि, बीजेपी ने आप मेयर प्रत्याशी को वॉकओवर जरूर दे दिया है लेकिन आने वाले पांच साल तक एक मजबूत विपक्ष के रूप में सामने रहेगी।

बीजेपी दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की पड़ोसी आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी डॉ.शेली ओबेरॉय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि से पीएचडी धारक हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही आईआईएम कोझिकोड से प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा कोर्स किया है।
कॉमर्स ग्रेजुएट डॉ.शेली ने दिल्ली विवि में Visting असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अध्यापन भी किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ.शेली ओबेरॉय (39) पहली बार पार्षद का चुनाव जीती हैं। वह बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव हराकर आप की पार्षद बनी हैं। वार्ड नंबर 86 से वह चुनाव जीती हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता इसी वार्ड के हैं। डॉ.शेली ओबेरॉय उनकी पड़ोसी हैं।
डॉ.शेली ओबेरॉय ने दावा किया कि वह दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए काम करेंगी। दिल्ली का स्मार्ट सिटी बनाना उनका लक्ष्य होगा।
2018 से डॉ.शेली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी में सक्रिय हैं। वह आम आदमी पार्टी के महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने उनको वार्ड नंबर 86 से प्रत्याशी बनाया। पहला ही चुनाव में वह पार्षद निर्वाचित हो गईं। पार्षद चुने जाने के बाद अब आप ने उनको मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। चूंकि, बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है ऐसे में डॉ.शेली ओबेरॉय का दिल्ली एमसीडी का मेयर बनना तय माना जा रहा है।
बीते 8 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी का रिजल्ट आया। 250 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत पा लिया है। जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिली है। भाजपा 15 साल बाद नगर निगम का चुनाव हारी है। इस बार कांग्रेस को महज 9 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:
शेली ओबेरॉय होंगी आप की मेयर कैंडिडेट, डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल पर दांव
लोकसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 68 घंटे-13 मिटिंग और 07 विधेयक पारित
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.