- Home
- National News
- वैक्सीन से हो जाएगा कोरोना, दस साल बाद बदल जाएगा DNA? डॉक्टर से जानें इन अफवाहों का सच क्या है
वैक्सीन से हो जाएगा कोरोना, दस साल बाद बदल जाएगा DNA? डॉक्टर से जानें इन अफवाहों का सच क्या है
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया से बातचीत में डॉ अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले जान लीजिए कि वैक्सीन का मतलब है एकतरह की मॉक ड्रिल। इसका अर्थ है कि हमारे शरीर में वैक्सीन जाने से अपने आप एंटीबॉडीज बनने लगती हैं। इसे इस तरह से समझिए पहले वायरस को मार दिया और मरे हुए वायरस को काट दिया और काटकर इंजेक्ट कर दिया। इस वैक्सीन को बोलते हैं कोवैक्सीन।
इसी तरह अगर आपने वायरस को काटकर आधा हिस्सा बॉडी में डाल दिया तो वो कोविशील्ड कहलाता है।
वैक्सीन से कोरोना हो सकता है जैसी अफवाह पर डॉ केके अग्रवाल ने साफ किया कि भला कैसे हो जाएगा वैक्सीन से कोरोना, ये समझने वाली बात है। वैक्सीन के जरिये जो भेजा गया वो मरा हुआ वायरस है, उससे कैसे हो जाएगा। ये संभव ही नहीं है जब वायरस जिंदा है ही नहीं। वैसे भी मरा हुआ वायरस ज्यादा एंटीबॉडी बनाता है।
वैक्सीन से नपुंसकता हो सकती है इस अफवाह पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि ये तो हास्यास्पद बात है। आज तक कौन सी वैक्सीन से नपुंसकता हुई है, जो इससे हो जाएगी। वैक्सीन पूरी तरह ये देखकर बनाई जाती है कि इससे दूसरी बीमारियां नहीं होती। ये पूरी तरह टेस्टेड होती हैं।
दस साल के बाद जीन-डीएनए बदल जाएंगे इस अफवाह पर उन्होंने कहा कि ऐसा कभी संभव नहीं हो सकता। क्योंकि न्यूक्लियस में वायरस जा ही नहीं रहा, न वैक्सीन इस स्तर पर जा रही। इसलिए इस तरह से सोचना पूरी तरह अवैज्ञानिक है।