- Home
- Sports
- Other Sports
- 20 बारातियों संग दुल्हनिया लेने पहुंचेंगे बजरंग पूनिया, 7 नहीं, लेंगे 8 फेरे, आखिरी फेरा देश को समर्पित
20 बारातियों संग दुल्हनिया लेने पहुंचेंगे बजरंग पूनिया, 7 नहीं, लेंगे 8 फेरे, आखिरी फेरा देश को समर्पित
- FB
- TW
- Linkdin
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी से जुड़ी रस्में कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी। संगीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें साझा की हैं। इसी बीच बलाली में संगीता की हल्दी की रस्म में तो सोनीपत में बजरंग के बान की रस्म में सभी ने खूब इंजॉय किया। बजरंग पूनिया मंगलवार देर रात तक दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ झूमते नजर आए।
बता दें कि इन दिनों सोनीपत में रह रहे पहलवान बजरंग पूनिया और चरखी दादरी के बलाली गांव की संगीता काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
दोनों की लव स्टोरी सही ट्रैक पर चल रही थी तो परिवारों ने भी मजामंदी दे दी। दोनों ने अपने दिल की बात परिजनों तक पहुंचाई, जिसके बाद परिजनों ने मिलकर सगाई के करवा दी।
कोरोना महामारी का असर इस शादी में देखने को मिल रहा है। बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी में परिवार के बेहद ही नजदीकी लोग शामिल होंगे। इस शादी में कोई फिल्मी सेलिब्रिटी या वीवीआईपी लोग शामिल नहीं हो रहे हैं।
शादी गांव बलाई में साधारण तरीके से हो रही है। दूल्हा-दुल्हन दोनों तरफ से मिलाकर मात्र 50 परिवार के लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं। दूल्हा मात्र 20 लोगों की बारात लेकर दुल्हन को लेने निकलेगा।
संगीता ने हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की। फ्लावर ज्वेलरी में संगीता बेहद प्यारी दिख रही है। उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।
हनीमून पर नहीं जाएंगे दोनों
बजरंग ने कहा कि शादी के बाद वह हनीमून पर नहीं जाएंगे, बल्कि टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे।
दहेज में लिया मात्र 1 रुपया
इस शादी की सबसे खास बात यही है कि बजरंग के माता-पिता ने कहा कि दहेज में महज 1 रुपए लिया है, क्योंकि बेटी ही दहेज है। इसके कारण सोशल मीडिया पर भी पूनिया की जमकर तारीफ हो रही है।
फिलहाल, दोनों पहलवानों के घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ये शादी सादे तरीके और बिना दहेज के होगी।
शादी में सात नहीं, आठ फेरे लेंगे
फोगाट परिवार में शादी के दौरान आठ फेरे लेने की परंपरा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ अभियान के तहत बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट आठ फेरे लेंगे और अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
संगीता भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी और बजरंग के साथ आठ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगी।