- Home
- Sports
- Other Sports
- कॉमनवेल्थ गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी: भांगड़ा की थाप पर झूमा बर्मिंघम, आतिशबाजी ने जमाया रंग, देखें 10 PHOTOS
कॉमनवेल्थ गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी: भांगड़ा की थाप पर झूमा बर्मिंघम, आतिशबाजी ने जमाया रंग, देखें 10 PHOTOS
CWG Closing Ceremony. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का रंगारंग समापन हो गया है। यूके के बर्मिंघम स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किए। भारतीय टीम के फ्लैग बियरर बनने का सौभाग्य बैडमिंटन प्लेयर शरत कमल और बॉक्सर व गोल्ड मेडल विजेता निकहत जरीन को मिला। भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने कुल 61 मेडल्स जीते हैं। इसमें 22 गोल्ड मेडल 16 सिल्वर मेडल और 23 ब्रान्ज मेडल जीते हैं। भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। 8 अगस्त की रात रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर थम गया। इन 10 तस्वीरों में देखें क्लोजिंग सेरेमनी के विविध रंग...
- FB
- TW
- Linkdin
भांगड़ा ने जमाया रंग
बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान ब्रिटेन के बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में प्रदर्शन करते भांगड़ा कलाकार। लोग भी जमकर थिरके।
ध्वजवाहकों ने थामा अपने-अपने देश का झंडा
बर्मिंघम: ब्रिटेन के बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान भाग लेने वाले देशों के ध्वजवाहक अपने-अपने देशों के राष्ट्रीय ध्वज के साथ क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया।
आतिशबाजी ने जमाया रंग
बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान अलेक्जेंडर स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी की गई। पूरा स्टेडियम कलरफुल नजर आया।
शरत कमल व निकहत जरीन को मिला सम्मान
बर्मिंघम: टीम इंडिया के ध्वजवाहक अचंता शरथ कमल और निकहत जरीन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान भारतीय ध्वज के साथ शामिल हुए।
कलाकारों ने किया परफॉर्म
बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान कलाकारों का प्रदर्शन। सभी खिलाड़ी व कलाकार यूके के बर्मिंघम में अलेक्जेंडर स्टेडियम में शामिल हुए।
भारतीय कलाकारों ने जमाया रंग
बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान कलाकारों का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान भारतीय कलाकारों ने रंग जमा दिया। वहीं अलग-अलग परफार्मेंस भी दिए गए।
आसमान में छाए विविध रंग
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान अलेक्जेंडर स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी की गई। पूरा स्टेडियम कलरफुल नजर आया और आसमान भी कुछ देर के लिए रंगीन नजर आया।
देशों ने ध्वज परेड ने हिस्सा लिया
बर्मिंघम: ब्रिटेन के बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान अपने-अपने देशों के राष्ट्रीय ध्वज धारण करने वाले भाग लेने वाले देशों के ध्वजवाहक परेड में भाग लेते हुए।
एथलीट्स ने कहा अलविदा बर्मिंघम
बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान विभिन्न देशों के एथलीट, बर्मिंघम, ब्रिटेन के अलेक्जेंडर स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हुए और एक-दूसरे को अलविदा कहा।
कलाकारों ने समा बांधा
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) के समापन समारोह के दौरान कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से समां बांध दिया। इस दौरान अलग-अलग परफार्मेंस दिए गए। स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए।