- Home
- Sports
- Other Sports
- इस क्रिकेटर के सामने बौने नजर आते हैं धोनी-कोहली, भारी-भरकम शरीर देख डर जाते थे सारे खिलाड़ी
इस क्रिकेटर के सामने बौने नजर आते हैं धोनी-कोहली, भारी-भरकम शरीर देख डर जाते थे सारे खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस ट्रेमलेट अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वो बॉडी बिल्डिंग और वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं। क्रिकेट खेलने के दौरान वह दुबले - पतले और लंबे से हुआ करते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी बॉडी ऐसी बना ली है कि बड़े से बड़ा क्रिकेटर भी उनके आगे बौना सा दिखाई देता हैं। आइए आपको इस एक्स प्लेयर कम बॉडी बिल्डर की तस्वीरें दिखाते हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने साल 2015 में पीठ दर्द के चलते क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने इंटरनेशल करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल थे। इसके अलावा उन्होंने हैंपशर और सरे के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला था।
क्रिस ट्रेमलेट अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान पीठ दर्द जूझते रहे। उन्होंने साल 2012 में पीठ का ऑपरेशन भी कराया था लेकिन ऑपरेशन कराने के बाद भी उन्हें पीठ के दर्द से पूरी तरह निजात नहीं मिली।
ट्रेमलेट ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुये तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट हासिल किये थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार एक पारी में पांच विकेट भी लिया थे।
2015 में संन्यास लेने के बाद ट्रेमलेट ने अपने आप को पूरी तरह से बदल लिया हैं। उनकी तस्वीर देख कर आप भी हैरत में आ जाएंगे कि क्या ये वही क्रिस ट्रेमलेट हैं?
क्रिकेट से दूर होने के बाद उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के साथ फिटनेस पर ध्यान दिया। दोनों ही फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस हैं और जिम में काफी समय बिताते हैं।
क्रिस अपनी बॉडी और तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। 2 साल पहले जब उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की तो फैंस को विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने इतने कम समय में इतनी अच्छी बॉडी बनाई है।
6 फीट 7 इंच लंबे क्रिस सबसे लंबे क्रिकेटरों में से एक थे। धोनी - कोहली समेत कई प्लेयर उनके सामने बौने नजर आते थे।