- Home
- Sports
- Other Sports
- जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे सचिन से लेकर सौरव गांगुली, कभी मैदान में चलता था इन 5 क्रिकेटर्स का सिक्का
जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे सचिन से लेकर सौरव गांगुली, कभी मैदान में चलता था इन 5 क्रिकेटर्स का सिक्का
- FB
- TW
- Linkdin
ये हैं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी, जो जवानी में ऐसे दिखते थे।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने 15 नवंबर 1989 को इंटरनेशल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इससे पहले वह मुंबई से रणजी ट्राफी खेला करते थे। 1988 की यह तस्वीर बॉम्बे (मुंबई) और गुजरात के बीच रणजी ट्राफी के दौरान की है। अपने छोटे कद और कर्ली हेयर से सचिन सभी क्रिकटरों से बहुत अलग और यंग नजर आते थे। जवानी के दिनों से लेकर अब तक सचिन में वैसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हैं।
क्रिकेट में सहवाग और सचिन की जोड़ी दुनिया कि सबसे शानदार ओपनिंग जोड़ी मानी जाती हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 1999 में पहला इंटरनेशल वन डे खेला था उसके बाद 2001 में पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला। सहवाग को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। खेल के लिए उनके डेडिकेशन को देखते हुए अंडर 19 वर्ल्ड क्रिकेट में उनका सिलेक्शन हुआ। ये तस्वीर 1998 में अंडर 19 की टीम के सिलेक्ट हुए वीरू की ही हैं, जिसमें वह एक छोटे से मासूम बच्चे दिख रहे हैं।
दादा के नाम से मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली भारत के टॉप कैप्टनों में एक हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। बता दें कि गांगुली ने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद उनका सिलेक्शन भारतीय टीम में हुआ। अपने जवानी के दिनों में दादा दुबले-पतले और लंबे होते थे। 1991 की ये तस्वीर कोलकाता और कर्नाटक के मैच के दौरान की है, जिसमें वे शॉर्ट मारते नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट के खेल में 'द वॉल' (दीवार) के नाम से मशहूर रहे भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपने लुक्स और खेल के लिए बहुत पॉपुलर थे। 11 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के बाद उनका सिलेक्शन इंडियन टीम में हुआ। 1991 में द्रविड़ की मैच के दौरान की ये तस्वीर।
वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में 1996 में शुरुआत की थी। 1999 में अहमदाबाद में टेस्ट मैच की ये तस्वीर जिसमें लक्ष्मण हिट मारते हुए नजर आ रहे हैं।