- Home
- Sports
- Other Sports
- फैंस ने पहनावे पर किया था ट्रोल, इस टेनिस स्टार ने दिया करारा जवाब, ट्टीट में लिखे ऐसे शब्द
फैंस ने पहनावे पर किया था ट्रोल, इस टेनिस स्टार ने दिया करारा जवाब, ट्टीट में लिखे ऐसे शब्द
- FB
- TW
- Linkdin
जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमसूट में अपनी दो तस्वीरें क्या पोस्ट कीं। ट्रोलर्स ने उनकी ड्रेस पर कॉमेंट करने शुरू कर दिए।
ओसाका की स्विमसूट में ये तस्वीरें देखकर ट्रोलर्स ने इस स्टार टेनिस खिलाड़ी को सलाह दी कि वे ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें।
नाओमी ओसाका के फैंस का मानना है कि उनकी छवि मासूम है और वो इसे ही बनाए रखने की कोशिश करें। कई फैंस उन्हें कपड़े ना उतारने की सलाह दे रहे हैं, जिससे ओसाका परेशान हो गई हैं।
नाओमी ओसाका ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने निगेटिव कॉमेंट करने वाले लोगों से पूछा है आप यह कैसे सोच सकते हो कि आप मेरे पहनावे पर कॉमेंट कर सकते हो।
नाओमी ओसाका इन दिनों टेनिस की दुनिया में बड़ा नाम हैं। पहली बार उन्होंने तब सुर्खियां बटोरी थीं, साल 2018 यूएस ओपन का खिताब उन्होंने टेनिस की दिग्गज सुपरस्टार सेरेना विलियम्स को हराकर अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2019 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत कर भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया।
इस टेनिस स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर इस चहकते हुए अंदाज में यह तस्वीर पोस्ट की है। ओसाका ने लिखा, 'जब अपने लॉन में मैंने सूरजमुखी का फूल देखा तो फिर मुझे यह करना ही पड़ा।'
इस साल मई में ओसाका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी थी। उन्होंने इस मामले में चार साल से टॉप पर रहने वाली सेरेना विलियम्स को पीछे कर दिया था।
22 वर्षीय यह दिग्गज खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर भी पहुंच चुकी हैं। हालांकि बीते साल फ्रेंच ओपन और विंबबलडन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इस समय कोरोना वायरस के चलते टेनिस के कई नामचीन टूर्नमेंट स्थगित हैं। इस बार विबंलडन को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है, जबकि फ्रेंच ओपन की शुरूआत अब 27 सितंबर से होगी।