अपनी टीम का हार नहीं पचा पाए इस देश के लोग, गाड़ियों में लगा दी आग
स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर छठी बार यूरोपीय कप जीता है। चैंपियन्स लीग के खिताबी मुकाबले में अपनी पसंद की पीएसजी टीम को हारता देख फैन्स भड़क गए और जमकर उत्पाद मचाया। पीएसजी की हार के बाद फैन्स और पुलिस के बीच झड़प हुई। इतना ही नहीं फैन्स कोविड की गाइडलाइन को दरकिनान करते हुए इकठ्ठा हुए और गाड़ियों में आग लगा दी। पीएसजी फैन्स और पुलिस के बीच झड़प के बाद 150 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
| Published : Aug 24 2020, 03:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फुटबॉल का क्रेज पुर्तगाल में है। लेकिन लोगों की फुटबॉल के लिए दिवानगी ने रविवार को भयानक रूप ले लिया।
दरअसल, रविवार को चैम्पियंस लीग का फाइनल मैच जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के बीच खेला जा रहा था। इस दौरान मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए लेकिन सभी फैन्स मैच देखने के लिए स्टेडियम के अंदर नहीं जा सके सिर्फ 5 हजार लोगों को ही मैच देखने की अनुमति दी गई।
एक तरफ जहां फैन्स मैच नहीं देख पाने को लेकर निराश थे तो वहीं पीएसजी की हार के बाद फैन्स का गुस्सा और भड़क उठा गया। पीएसजी के फैन्स ने स्टेडियम के बाहर जमकर तोड़-फोड़ की। यहां तक कई फैन्स पुलिस भी जा भिड़े और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
भड़के फैन्स को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े साथ ही पुलिस ने 150 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पीएसजी के प्लेयर नेमार और मबापे फाइनल में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाए जिससे फैन्स काफी निराश हुए।
पहले हाफ में पीएसजी की ओर से 8 और बायर्न के खिलाड़ियों ने 9 फाउल किए। दोनों टीमों को 2-2 कॉर्नर मिले, लेकिन कोई भी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सका।
जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के किंग्सले कोमैन ने 59वें मिनट में एक गोल किया, जिसकी मदद से जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख छठवीं बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट जीत गई और पीएसजी को 1-0 से हराया।