- Home
- Sports
- Other Sports
- Australia V/S France: जरेमी हॉवर्ड-टॉम क्रेग की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया की फ्रांस पर बड़ी जीत, जानें मैच फैक्ट्स
Australia V/S France: जरेमी हॉवर्ड-टॉम क्रेग की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया की फ्रांस पर बड़ी जीत, जानें मैच फैक्ट्स
- FB
- TW
- Linkdin
कैसे जीता ऑस्ट्रेलिया
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस के बीच मुकाबले के 8वें मिनट में टॉम क्रेग ने पहला गोल दाग दिया। इसके बाद 26वें मिनट में ओगिलवी फ्लिन ने एक और गोल किया। फिर दो मिनट के अंतराल पर यानि 26वें और 28वें मिनट में जेरेमी हॉवर्ड ने पेनाल्टी के जरिए दो गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक फ्रांस की टीम 0-4 से पीछे ही रही। दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो टॉम क्रेग ने 31वें मिनट में गोल किया जबकि जेरेमी हॉवर्ड ने 38वें मिनट में गोल दाग दिया। फिर टॉम क्रेग ने 44वें मिनट में गोल किया। 53वें मिनट में विकहैम टॉम ने गोल दागा और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
जेरेमी हॉवर्ड के नाम पहली हैट्रिक
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जेरेमी हॉवर्ड के नाम हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की पहली हैट्रिक रही। जेरेमी ने 26वें और 28 वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए गोल किया। इसके बाद 38वें मिनट में तीसरा गोल दागकर विश्व कप की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली।
टॉम क्रेग के नाम दूसरी हैट्रिक
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टॉम क्रेग ने भी फ्रांस के खिलाफ हैट्रिक लगाई है। पहला गोल भी टॉम क्रेग ने 8वें मिनट में किया। इसके बाद दो और गोल मारकर टॉम क्रेग 31वें और 44वें मिनट में गोल दागकर वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक लगा दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम क्रेग की तरफ से दूसरी हैट्रिक लगाई गई।
पहले मैच में जीता अर्जेंटीना
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अर्जेंटीना बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला लेकिन दूसरे हाफ के बाद अर्जेंटीना की टीम ने पहला गोल किया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और अर्जेंटीना की टीम 1-0 से मैच जीत गई।
वर्ल्ड कप का पहला येलो कार्ड
पहले मैच के 24वें मिनट में अर्जेंटीना के खिलाड़ी को यलो कार्ड मिला। इस विश्व कप का यह पहला यलो कार्ड रहा। अर्जेंटीना के निकोलस कीनन को फाउल करने के लिए रेफरी ने यलो कार्ड दिखाया। इसके बाद वे पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर रहे।
यह भी पढ़ें