- Home
- Sports
- Other Sports
- Neeraj Chopra Birthday: गोल्ड जीतने के लिए 6 महीने पहले नीरज ने छोड़ दी थी अपनी फेवरेट चीज, ऐसा था डाइट प्लान
Neeraj Chopra Birthday: गोल्ड जीतने के लिए 6 महीने पहले नीरज ने छोड़ दी थी अपनी फेवरेट चीज, ऐसा था डाइट प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
एक खिलाड़ी की जिंदगी संघर्षों से भरी हुई रहती है। घंटों प्रैक्टिस और मेहनत के साथ ही खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और डाइट पर भी खास ख्याल रखना होता है। कुछ ऐसी ही मेहनत देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने की।
बचपन में नीरज चोपड़ा काफी मोटे थे। मोटापे के कारण हर कोई उनका मजाक उड़ाते थे। 13 साल की उम्र में उन्होंने भागना शुरू किया और यहीं से उन्हें जैवलिन थ्रो करने का सपना देखा और अपने साथ-साथ देश का 121 से एथलीट में मेडल जीतने का सपना पूरा किया।
जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस के साथ-साथ नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस और डाइट पर विशेष ध्यान देते हैं। हालांकि, उनकी बहन ने बताया था कि उन्हें मिठाई बहुत पसंद था। जिसमें घर का चूरमा उनका फेवरेट है। लेकिन ओलंपिक से 6 महीने पहले ही उन्होंने पूरी तरह से मिठाई खाना छोड़ दिया।
इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान नीरज ने बताया था कि, उन्हें गोलगप्पे खाने का बहुत शौक है। वह कहते हैं कि 'गोलगप्पे खाने में कोई नुकसान नहीं है, क्योंकि इसमें पानी ज्यादा होता है। रही बात पापड़ी की तो ये बड़ी दिखती है, लेकिन इसमें आटा काफी कम होता है।'
नीरज की हेल्दी डाइट की बात की जाए, तो वह अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी ब्रेकफास्ट से होती है, जिसमें वह ब्राउन ब्रेड और ऑमलेट शामिल होता है। इसके अलावा प्रैक्टिस के बीच में वह फ्रेश जूस पीना पसंद करते हैं।
नीरज के लंच और की बात की जाए, तो वह ग्रिल चिकन ब्रेस्ट , ग्रिल सेनमोन फिश और एग्स लेते हैं। हालांकि, अंडे में उन्हें ऑमलेट खाना बहुत पसंद है।
डिनर में नीरज बहुत लाइट डाइट लेते हैं। जिसमें वह ज्यादातर सैलेड, सूप और फ्रूट्स ही खाते है, ताकि शरीर में एनर्जी बनी रहे।
हेल्दी डाइट के अलावा नीरज चोपड़ा हार्डकोर वर्कआउट भी करते हैं, जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग,, घर की सीड़ियां चढ़ना-उतरना और वेट लिफ्टिंग भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Ajaz Patel: एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज को अपने ही देश ने दिया 'दर्द', व्यक्त की निराशा