33 साल की हुई भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बचपन दिखती थी कुछ ऐसी
| Published : Nov 14 2019, 11:42 PM IST
33 साल की हुई भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बचपन दिखती थी कुछ ऐसी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मुंबई में जन्म लेने वाली मिर्जा का बचपन हैदराबाद में गुजरा और हैदराबाद में ही इस खिलाड़ी ने टेनिस भी खेलना शुरु किया।
25
अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में करने के बाद वर्ष 2000 में सानिया ने पाकिस्तान में खेले गए इंटेल जूनियर चैंपियनशिप जी-5 मुकाबले में सिंगल और डबल गेम में जीत हासिल की। डबल मुकाबलों में सानिया की जोड़ी पाकिस्तान के जाहरा उमर खान के साथ थी।
35
सानिया मिर्जा को 2006 में 'पद्म श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सानिया यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं
45
सानिया के पिता एक खेल संवाददाता थे। सानिया ने अपनी शुरुआती टेनिस कोचिंग महेश भूपति के पिता और भारत के सफल टेनिस प्लेयर सीके भूपति से ली थी।
55
सानिया का पारिवारिक पृष्ठभूमि खेलों से जुड़ा रहा है। उनके पिता इमरान मिर्जा प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी गुलाम अहमद के रिश्ते में भाई हैं और वे स्वयं भी हैदराबाद सीनियर डिवीजन लीग के खिलाड़ी रह चुके हैं।