- Home
- Sports
- Other Sports
- आखिर किस तरह दीपिका के दिल पर अतनु ने साधा सीधा निशाना, पहले हुई तकरार फिर हुआ प्यार
आखिर किस तरह दीपिका के दिल पर अतनु ने साधा सीधा निशाना, पहले हुई तकरार फिर हुआ प्यार
- FB
- TW
- Linkdin
अतनु दास और दीपिका कुमारी तब से एक साथी है, जब वे 2008 में जमशेदपुर में टाटा एकेडमी में बैचमेट थे। दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। अक्सर दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे।
कई साल तक दोनों के बीच आपस में बातचीत भी नहीं होती थी। लेकिन कहते हैं, ना जहां तकरार होती है प्यार भी वहीं होता है। कुछ ऐसा ही अतनु दास और दीपिका कुमारी के साथ हुआ।
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका कुमारी ने कहा था कि 'उस समय उन्हें हिंदी नहीं आती थी, इसलिए वह मुझसे बात नहीं करते थे।' इस वजह से उन्होंने कम्युनिकेशन गैप, ईगो और गलतफहमी" का भी सामना किया।
भले ही दोनों ने 2016 के रियो ओलंपिक में एक साथ हिस्सा लिया हो, लेकिन फिर भी वे एक-दूसरे को डेट करने से दूर थे। दोनों के बीच उस समय से बात होना शुरू हुई जब दोनों ने एक साथ मिलकर भारत को फाइनल्स तक पहुंचाया था।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2017 में दीपिका और अतनु की जोड़ी फाइनल तक पहुंची, लेकिन कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद धीरे-धीरे फिर से उनकी दोस्ती हो गई और दोनों को पता ही नहीं चला की वह एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं।
अतनु दास ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वर्ल्ड कप के बाद हम एक साथ शॉपिंग करने गए और हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग हुई। इस दौरान हमने हमारी सभी गलतफहमियों, शंकाओं और मतभेदों को दूर किया गया।'
साल 2018 में दीपिका कुमारी और अतनु दास ने शादी का फैसला किया और सगाई कर ली। लेकिन शादी के लिए उन्हें 2 साल इंतजार करना पड़ा, क्योंकि शुरू में दीपिका के परिवार वाले दोनों के रिश्तो को मानने को तैयार नहीं थे। बाद में उनके घर वाले मान गए।
बता दें कि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को भी नहीं बताया। अतनु ने कहा था कि, 'हम नहीं चाहते थे कि अन्य तीरंदाजों और हमारे साथियों को इसके बारे में पता चले, इसलिए हमने इसे निजी रखा। हमने इसे दिसंबर 2018 में सगाई के समय ही अपने रिश्ता सार्वजनिक किया।'
इसके बाद अतनु दास और दीपिका कुमारी ने 2020 में टोक्यो ओलंपिक के बाद शादी करने की प्लानिंग की थी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक 2020 एक साल स्थगित किया गया। जिसके बाद अतनु और दीपिका ने पिछले साल 30 जून 2020 को शादी कर ली।
दीपिका कुमारी और अतनु दास ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले पहले भारतीय कपल है और ओलंपिक में एक साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले केवल दूसरे विवाहित जोड़े हैं। 1972 के ओलंपिक में वेस पेस और उनकी पत्नी पहले नंबर पर हैं।