- Home
- States
- Other State News
- ऑटो चलाने वाले के बेटे ने 12वीं बोर्ड में किया स्टेट टॉप, पिता ने बताया सफलता का राज
ऑटो चलाने वाले के बेटे ने 12वीं बोर्ड में किया स्टेट टॉप, पिता ने बताया सफलता का राज
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। स्टेट का कुल परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा। साइंस संकाय के छात्र प्रकाश कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है। प्रकाश ने 12वीं के एग्जाम में 497 अंक लाकर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। हर विषय में उसने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

दरअसल, प्रकाश कुमार कुल्लू जिले देवधार क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पिता राकेश कुमार कुल्लू में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। वहीं प्रकाश का एक बड़ा भाई कॉलेज में पढ़ता है।
प्रकाश का परिवार बेटे की इस सफलता से काफी खुश है, उनका कहना है कि प्रकाश ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हमारे लिए यह गर्व की बात है।
प्रकाश के घर बधाई देने वालों की भीड़ लगने लगने लगी है। राज्य में पहले स्थान पर आने पर स्कूल के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रकाश कुमार का सपना है कि वह आगे चलकर आइएएस अधिकारी बनकर देश और उसमें रहने वाले लोगों की सेवा करता चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
प्रकाश के पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह स्कूल के आने के बाद रात 12 बजे तक पढ़ाई करता था रोजाना चार से पांच घंटे ही सोता है। वह अपनी कड़ी मेहनत के चलते ही इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर सका है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.