यहां कोई नहीं कहलाना चाहता खुद को पाकिस्तानी, चिढ़ते हैं इस शब्द से
यह हैरान करने वाली बात है कि यूपी के ग्रेटर नोएड में एक मोहल्ला है, जिसे 70 साल बाद भी पाकिस्तान कहा जाता है। यहां के लोगों को पाकिस्तानी कहा जाता है। आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स होने के बावजूद उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती। अब यहां के लोगों ने मोदी से उनके मोहल्ले का नाम बदलने की गुहार लगाई है।
14

नोएडा. ग्रेटर नोएड में मोहल्ला है। जिसे 'पाकिस्तान वाली गली' कहा जाता है। दरअसल, यहां बंटवारे के बाद कुछ परिवार सरहद पार से यहां आकर बसे थे। इन 70 सालों में भी इन परिवारों की हालत नहीं सुधरी है। सिर्फ मोहल्ले के इसी नाम के कारण उन्हें यहां कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं। लिहाज अब यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री से मोहल्ले का नाम बदलने की गुहार लगाई है। इस गली में 70 परिवार रहते हैं।
24
यहां के एक निवासी बताते हैं कि बंटवारे के समय यहां पाकिस्तान से 4 परिवार आकर बसे थे। वे बताते हैं कि लोगों के आधार कार्ड पर ‘पाकिस्तान वाली गली’ पता दर्ज है। इसलिए किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता। न कहीं नौकरी मिलती है और न अन्य सुविधां।
34
यहां रहने वालों की पीड़ा है कि उन्हें पाकिस्तानी होने का ताना मारा जाता है। यह उन्हें कतई पसंद नहीं है। उनका मोहल्ला भारत का हिस्सा है, इसलिए वे भी एक भारतीय नागरिक हैं।
44
एसडीएम दादरी राजीव राय ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द वे इस बारे में संबंधित अफसरों से बात करेंगे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.
Latest Videos