- Home
- States
- Other State News
- दुल्हन बनकर आई बहू ससुर को मानने लगी पति, रिलेशन बने और गर्भवती हो गई..फिर सास को मार डाला और...
दुल्हन बनकर आई बहू ससुर को मानने लगी पति, रिलेशन बने और गर्भवती हो गई..फिर सास को मार डाला और...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह मामला अहमदाबाद के गोता इलाके का है, जहां रॉयल होम्स कॉलेनी में रहने वाली बहू निकिता ने अपनी सास रेखा अग्रवाल के सिर में लोहे की रॉड मार वरदात को मंगलवार रात को अंजाम दिया है। बता दें कि रेखा अग्रवाल के बेटे दीपक की शादी इसी साल जनवरी माह में निकिता उर्फ न्यारा के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही सास-बहू के बीच विवाद होने लगा।
बता दें कि शादी के कुछ दिन बाद ही निकिता के अपने सगे ससुर के साथ अवैध संबंध बन गए थे। जहां दोनों अक्सर चोरी-छिपे फिजिकल रिलेशन बनाने लगे। इतना ही नहीं वह घर के अलावा शहर से बाहर होटल में भी जाने लगे। लेकिन कलंकित बहू का यह काम ज्यादा दिन तक सास की नजरों से छिप नहीं सका और सास को शक हो गया।
आरोपी निकिता दो महीने से गर्भवती है, इसी महीने सास को शक हुआ कि बहू के पेट में पल रहा यह बच्चा ससुर यानि उसके पति का है। तो वह आए दिन निकिता से विवाद के साथ ताना मारती रहती थी। मंगलवार रात भी दोनों के बीच इस मामले पर जमकर झगड़ा हुआ था। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने सास को मार डाला। (मृतक रेखा अग्रवाल और कातिल बहू निकिता की फाइल फोटो)
पुलिस जांच में सामने आया है कि निकिता के मोबाइल से पुलिस को एक मैसेज मिला है, जो उसके ससुर ने भेजा था। जिसमें लिखा है कि वह ''अभी दीपक यानि अपने पति से से दूर रहना''। यह संदेश ससुर के मोबाइल से 24 अक्टूबर को भेजा गया है। बता दें कि ससुर फिलहाल कोरोना के चलते अस्पताल में एडमिट है। सही होने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। (मृतक सास रेखा अग्रवाल)
बता दें कि जिस वक्त निकिता ने सास रेखा की हत्या की उस वक्त पति दीपक पास के एक मंदिर गया था। इसी दौरान बहू और सार के बीच जमकर विवाद हो गया और यह लड़ाई खूनी जंग में कब तब्दील हो गई पता ही नहीं चला। जब दीपक अपन घर पहुंचा तो निकिता ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके कुछ अनहोनी की शंका हुई और वह बलकनी से कूदकर अंदर चला गया। जहां उसको कमरे में खून ही खून दिखाई दिया और सामने मां की अधजली लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।
बता दें कि इसी रॉयल होम्स कॉलनी के एक फ्लैट में रहता है अग्रवाल परिवार।