- Home
- States
- Other State News
- शॉकिंग PHOTOS: तूफान में हजारों लोगों का सबकुछ उजड़ गया और इनके लिए यह मंजर सोशल मीडिया का 'मसाला' था
शॉकिंग PHOTOS: तूफान में हजारों लोगों का सबकुछ उजड़ गया और इनके लिए यह मंजर सोशल मीडिया का 'मसाला' था
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर शर्मनाक है। अम्फान ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया, कइयों को अपनी जान गंवानी पड़ी, अरबों का नुकसान हो गया, लेकिन कुछ लोगों के लिए बर्बादी का यह मंजर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए 'खुशी' का जरिया बना गया।
तूफान से पेड़ उखड़कर ऐसे कारों पर जा गिरे।
यह तस्वीर असम के नगांव स्थित कामपुर की है। अम्फान के कारण लगातार हुई बारिश पुलों और सड़कों को यूं बहाकर ले गई।
तूफान से हजारों पेड़ जड़ से उखड़ गए। उन्हें हटाने बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा।
पश्चिम बंगाल के जरखाली में तूफान से भरे पानी की निकासी का प्रबंध करती रेस्क्यू टीम।
तूफान से बर्बाद हुए अपने घर के बाहर मायूस खड़ी महिला। यह प्राकृतिक आपदा कइयों की जिंदगी पर काल बनकर टूटी।
तूफान से खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गईं।
तूफान से बर्बाद हुए अपने घर को फिर से दुरुस्त करता एक शख्स।
तूफान से खेतों में ऐसा पानी भरा कि फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं।
पेड़ गिरने से एक बस के दो टुकड़े हो गए।
पश्चिम बंगाल में तूफान से पेड़ उखड़कर बस के ऊपर गिर पड़ा।