- Home
- States
- Other State News
- कंगना के लिए फैंस का ऐसा समर्थन, बिकने लगीं अनोखी साड़ी..हर कोई इसे खरीदना चाहता..जानिए इसकी खासियत
कंगना के लिए फैंस का ऐसा समर्थन, बिकने लगीं अनोखी साड़ी..हर कोई इसे खरीदना चाहता..जानिए इसकी खासियत
सूरत (गुजरात). बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच आज कंगना मुंबई में 5 दिन मुंबई में बिताने के बाद अपने घर मनाली के लिए रवाना हो गई हैं। एक तरफ जहां शिवसेना उनका लगातार विरोध कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस को देशभर के लोगों का समर्थन मिल रहा है। गुजरात के एक कपड़ा व्यापारी ने अनोखे तरीके से उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

दरअसल, सूरत के बिजनेसमैन छोटूभाई और रजत डावर आलिया फैब्रिक्स प्रीमियम नाम से साड़ियों का शोरूम संचालित करते हैं। उन्होंने कहा कंगना पर जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार रवैया अपना रही है, वह बहुत गलत है। बीमएसी ने उनकी ऑफिस और मकान को तोड़ दिया। साथ ही शिवसेना ने उनको मुंबई में कदम नहीं रखने की धमकी दी है। हालांकि देश के लाखों लोग कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं। इसलिए हमने और यहां के कई व्यापारियों ने सोचा कि हम किसी तरह से उनकती मदद करें। इसलिए हम लोगों ने कंगना के समर्थन में 'मणिकर्णिका' प्रिंट वाली साड़ी डिजाइन कर बेचना शुरू कर दी है।
साड़ी दुकानदार रजत डावर ने कहा-जैसे ही लोगों को पता चला कि हमारी दुकान पर कंगना की 'मणिकर्णिका' प्रिंट वाली साड़ी डिजाइन की हुई साड़ी मिल रही है तो महिलाओं की खरीदने की भीड़ लगने लगी। सभी ने एक्ट्रेस के समर्थन में यह साड़ी खरीदी।
कपड़ा व्यवसायी रजत डावर ने बताया कि कंगना रानोट के प्रिंट की हुई यह साड़ी हमने एक दिन पहले ही लॉन्च की और पहले की कई ऑर्डर मिल चुके हैं। इस साड़ी की कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है।
सोशल मीडिया पर यूजर झांसी की रानी के नाम से बनाई साड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही बिजसनेसमैन की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। ऑनलाइन साड़ियों का जबरदस्त ऑर्डर मिल रहे हैं।
इस साड़ी पर खास तरह का मैसेज I Support Kangana Ranaut. झांसी की रानी, Alia Supports Power Of Woman, मणिकर्णिका, We Salute To Kangana.' लिखा नजर आ रहा है।
कंगना की मणिकर्णिका' प्रिंट की साड़ी को दिखाते हुए आलिया फैब्रिक्स प्रीमियम दुकान के मालिक।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.