- Home
- States
- Other State News
- कोरोना कैसे नहीं भागेगा..देखिए लोग वायरस को खदेड़ने कैसे-कैसे तौर-तरीके अपनाए रहे हैं
कोरोना कैसे नहीं भागेगा..देखिए लोग वायरस को खदेड़ने कैसे-कैसे तौर-तरीके अपनाए रहे हैं
सूरत. यह अजीब बात है कि जब देश में कोरोना की एंट्री हुई थी, तब लोग उसे लेकर बेहद डरे हुए थे। तब लोगों में डर ज्यादा था और संक्रमितों की संख्या कम। अब जबकि संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है, लोगों में कोरोना के प्रति उतना डर नहीं रहा। यह सकारात्मकता अच्छी बात है। हां, जरूरत गाइड लाइन का पालन करने की है। कोरोना काल में लोगों की मानसिकता पर क्या असर पड़ा है..जीवन में क्या परिवर्तन आया है..ये तस्वीरें यही दिखाती हैं। लोग कोरोना को भगाने जादू-टोना से लेकर टोटके तक कर रहे हैं। बता दें कि देश में इस समय 3 लाख 43 हजार संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9900 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि यह अच्छी बात है कि एक लाख 80 लोग ठीक भी हो चुके हैं। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें..

यह तस्वीर गुजरात के सूरत की है। कोरोना से छुटकारा पाने लोग इस तरह के टोटके भी कर रहे हैं। यहां एक व्यापारी ने तापी(ताप्ती) नदी में 500 किलो बर्फ डलवाई। बर्फ डाल रहे एक शख्स ने बताया कि उसके सेठ ने अब तक 3500 किलो बर्फ नदी में बहाई है। सेठ का तर्क है कि इससे नदी का पानी ठंड होगा और कोरोना का प्रकोप चला जाएगा।
यह तस्वीर झारखंड की है। झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासी ग्रामीण अंचलों में महिलाएं कोरोना देवी को मानकर पूजा अर्चन करते देखी गई थीं।
यह तस्वीर मुंबई की है। वॉक पर निकली महिला ने सिर पर एक ऐसी कैप पहनी हुई थी, जिसके दोनों ओर लकड़ी निकली हुई थीं। इसका मकसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना था।
कोलकाता में रामकृष्ण मिशन के मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना करती महिला।
यह तस्वीर नोएडा की है। यहां के कई टैक्सी ड्राइवरों ने गाड़ी में प्लास्टिक शीट लगा ली हैं, ताकि संक्रमण न फैले।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.