- Home
- States
- Other State News
- कोरोना मरीजों से भरा देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, बाहर लाइन से खड़ी 70 एंबुलेंस..तड़प रहे लोग
कोरोना मरीजों से भरा देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, बाहर लाइन से खड़ी 70 एंबुलेंस..तड़प रहे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात के इस सबसे बड़े अस्पताल की हालात आज ऐसी हो गई है कि शायद कभी किसी ने देखी हो। अस्पताल के बाहर सड़क पर लाइन से मरीजों से भरी 70 एंबुलेंस खड़ी हुई हैं। जिनमें कोरोना के मरीज इलाज के लिए चीख रहे हैं। आलम यह हो गया है कि अंदर बेड खाली नहीं होने की वजह से डॉक्टर ऐंबुलेंस में आकर ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
मरीजों के परिजन मंत्री से लेकर कलेक्टर के हाथ जोड़ रहे हैं कि कोई तो उनके मरीज को भर्ती करा दे। लेकिन हालात ऐसे हो चुके हैं कि प्रशासन यह भी नहीं बता पा रहा कि कब तुम्हारा नंबर आएगा। वहीं अस्पताल प्रबंधन भी कुछ नहीं बोल रहा है। है कि कब नए मरीजों को एडमिट किया जाएगा।
बता दें कि सबसे बुरी हालत राज्य के सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट की है। जहां रोज संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 7410 केस सामने आए। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 3,67,616 हो चुकी है। वहीं एक दिन 73 लोगों ने दम तोड़ा है। अब तक मरने वालों की संख्या 5000 पार हो चुकी है।
गुजरात में कोरोना से बिगड़ते हालात के चलते कुछ दिन पहले गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य की विजय रुपाणी सरकार को फटकार भी लगाई है। क्योंकी यहां पर जीवन रक्षक रेमडेसिविर के इंजेक्शन की भारी कमी हो गई थी। मरीज तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे हैं।