- Home
- States
- Other State News
- 8 माह की गर्भवती इंस्पेक्टर खाकी के फर्ज में भूल गई अपना दर्द, कर रही 15 घंटे की ड्यूटी
8 माह की गर्भवती इंस्पेक्टर खाकी के फर्ज में भूल गई अपना दर्द, कर रही 15 घंटे की ड्यूटी
- FB
- TW
- Linkdin
एसआई ममता मिश्रा मयूरभंज जिले के बेतनटी पुलिस थाने में तैनात हैं। ममता मिश्रा 8 माह की गर्भवती हैं लेकिन संकट के वक्त में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटना चाहतीं। वह 8 से 10 घंटे नहीं, बल्कि पंद्रह-सोलह घंटे तक ड्यूटी कर रही हैं।
ममता को घरवाले और परिचित रोकना तो चाहते हैं, लेकिन वह नहीं रुकती। मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने मयूरभंज जिले के दौरे पर थे। उनकी नजर ममता मिश्रा पर पड़ी तो वह हैरान थे। उन्होंने कहा-मैंने देश और जनता के प्रति ऐसी सेवा नहीं देखी।
डीजीपी ने ट्वीट किया, 'आठ माह की गर्भवती यह दिलेर पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही हैं। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें सड़क या चौकी के बजाय बेतनटी पुलिस थाने में तैनात किया जाता है। अब वह सड़कों पर नहीं थाने के अंदर ड्यूटी करेंगी। यह काबिले तारीफ है कि इस हालत में वह अपना काम कर रही हैं।
तीन पहले ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया के जरिए छत्तीसगढ़ से सामने आई थी। जहां रायपुर की एएसपी अमृता सोरी ध्रुव महिला पुलिस अधिकारी 7 माह की गर्भवती होने के बाद भी रात को सड़कों पर ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रही हैं।
ऐसी ही मिसाल पेश कर रही है गुजरात की रहने वाली 6 महीने की गर्भवती लेडी कांस्टेबल नसरीन जुनैद बेलीम। इस समय वह घर में आराम करने की बजाय ड्यूटी पर तैनात है। नसरीन ने कहा था - इस वक्त मेरी देश को जरूरत है। जब देश ऐसे बुरे हालातों से गुजर रहा है तो मैं कैसे घर बैठ सकती हूं।
तस्वीर में दिखाई देने वाली यह महिला पुलिसकर्मी यूपी के मैनपुरी जिले में तैनात हैं। कुछ दिन पहले उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जो न केवल 'खाकी' का फर्ज निभा रही हैं, बल्कि मां की ममता का धर्म भी निभा रही हैं। महिला कांस्टेबल 25 मार्च से लगातार हर दिन 12 घंटे ड्यूटी कर रही हैं। इस दौरान महिला कांस्टेबल के साथ उनका मासूम बेटा ही रहता है
कर्तव्यनिष्ठा की ऐसी ही अनूठी तस्वीर कुछ दिन पहले उत्तराखंड देखने को मिली थी। जहां पुलिस सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने देश सेवा के लिए अपनी शादी कैंसिल कर दी। शाहिदा हल्द्वानी जिले के मुनिकीरेती थाने में तैनात है। बता दें कि शाहिदा की शादी 5 अप्रैल को होने थी। लेकिन इंस्पेक्टर ने कर्तव्य और फर्ज के चलते अपनी शादी कुछ दिनों के लिए टाल दी। उनका कहना है कि जब देश संकट के दौर से गुजर रहा है तो मैं कैसे शादी कर सकती हूं।