- Home
- States
- Other State News
- दिल दहला देने वाला मंजर: पिता और चाचा की लाश लेने पहुंचा 8 साल का बच्चा, गूंज रही थीं सिसकियां व चीखें
दिल दहला देने वाला मंजर: पिता और चाचा की लाश लेने पहुंचा 8 साल का बच्चा, गूंज रही थीं सिसकियां व चीखें
| Published : Dec 10 2019, 11:41 AM IST / Updated: Dec 10 2019, 11:51 AM IST
दिल दहला देने वाला मंजर: पिता और चाचा की लाश लेने पहुंचा 8 साल का बच्चा, गूंज रही थीं सिसकियां व चीखें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मारे गए दोनों भाई इस फैक्ट्री में बैग बनाकर अपने घर पैसे भेजते थे। लेकिन अब दोनों की एक साथ लाश पहुंची तो पूरा गांव स्तब्ध था। हर किसी के आंख में आसूं थे।
25
इस अग्निकांड में मारे गए दो सगे भाईयों के शव को लेने के लिए सोमवार के दिन उनके परिवार का सबसे छोटा सदस्य पहुंचा। मासूम के साथ बुजुर्ग नाना-नानी भी थे।
35
जह अस्पताल की मोर्चरी में यह 8 साल का बच्चा पहुंचा तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू थे। मासूम कभी अपने पिता की लाश देखता तो कभी अपने चाचा के शव को नम आंखों से निहारता।
45
मीडिया से बातचीत के दौरान इस बच्चे ने अपना नाम अली अहमद बताया। वहीं हादसे में मारे गए पिता का नाम इमरान अहमद और चाचा का नाम इकराम बताया।
55
इस अग्निकांड में कई परिवार तबाह हो गए। हादसे में मारे गए लोगों के शव को लेने के लिए उनके परिजन पहुंच रहे हैं। अस्पताल की मोर्चरी में आलम यह कि किसी का बच्चा पापा-पापा कहते हुए रो रहा है। तो किसी की पत्नी और मां बुरी तरह चीख रहे हैं।