- Home
- States
- Other State News
- Diwali 2021 : दिवाली सेलिब्रेशन अमृतसर टू अमेरिका..वर्ल्ड ट्रेड पर एनिमेशन, लाइट्स से रोशन गोल्डन टेंपल..
Diwali 2021 : दिवाली सेलिब्रेशन अमृतसर टू अमेरिका..वर्ल्ड ट्रेड पर एनिमेशन, लाइट्स से रोशन गोल्डन टेंपल..
हिंदुस्तान में दिवाली के अवसर पर देश का कोना-कोना आस्था के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो रहा है तो बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक के इस पर्व की रौनक सात समंदर पार भी दिखाई दे रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
दिवाली के मौके पर अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) को पहली बार दिवाली-थीम वाले एनिमेशन से सजाया गया। इस दौरान हडसन नदी पर एक लाइव-स्ट्रीम आतिशबाजी शो भी आयोजित किया गया।
सिखों के पवित्र तीर्थस्थल अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर ( Golden Temple) को बिजली की रोशनी से जगमग किया गया है। इस मौके पर श्रद्धालुओं की स्वर्ण मंदिर स्थित सरोवर में स्नान करने और प्रार्थना करने के लिए भीड़ लगी रही। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की गई थी।
देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक को इस मौके पर जगमगाती रोशनी से सजाया गया था। संसद भवन को भी इस मौके पर खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया। रोशनी में नहाए संसद भवन का नजारा काफी खूबसूरत दिखा।
गुजरात (gujrat) के गांधीनगर (gandhinagar) के अक्षरधाम मंदिर को 10 हजार दीयों से सजाया गया। इसके ऊपर लगी सतरंगी लाइटें मंदिर की शोभा को बढ़ा रही हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दिवाली का पर्व मनाया।
अयोध्या (ayodhya) में दिवाली के अवसर पर राम नगरी का कोना-कोना आस्था के दिव्य प्रकाश से आलोकित होता नजर आया। भगवान श्री राम के लंका विजय के बाद अयोध्या आने की खुशी में दीपोत्सव जन-जन का उत्सव बन कर सामने आया।
केदारनाथ मंदिर में भी दिवाली के मौके पर भक्तों की खचाखच भीड़ देखने को मिली। इस दौरान रोशनी से नहाये केदारनाथ मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं। मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ है। मंदिर को दिवाली के लिए खास तौर पर आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर के सामने लोगों में अलग ही उमंग देखने को मिला।