खाली बोरियों में अदृश्य तरीके से इंडिया पहुंची 5 हजार करोड़ की हेरोइन
| Published : Jul 20 2019, 01:05 PM IST / Updated: Jul 20 2019, 01:09 PM IST
खाली बोरियों में अदृश्य तरीके से इंडिया पहुंची 5 हजार करोड़ की हेरोइन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
नई दिल्ली. देश में ड्रग्स तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को दिल्ली की स्पेशल सेल ने हेरोइन की एक ऐसी फैक्ट्री को पकड़ा है, जिसके तार आतंकी संगठन तालिबान से जुड़े पाए गए हैं। फैक्ट्री से पुलिस ने 150 किलो यानी करीब 600 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। माना जा रहा है कि यह दिल्ली से जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है। स्पेशल सेल की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्रग्स माफिया अब तक इंडिया में 5 हजार करोड़ रुपए तक की हेरोइन खपा चुका है। हैरान करने वाली बात यह है कि माफिया खाली बोरियों में अदृश्य तरीके से ड्रग्स भरकर अफगान से दिल्ली लाता था। पुलिस ने जाकिर नगर की ड्रग्स फैक्ट्री से 3 लोग पकड़े। इनमें दो अफगानी हैं। लाजपत नगर इलाके से 2 और लोग पकड़े गए।
23
पुलिस के मुताबिक जूट की सूखी बोरियों को हेरोइन के लिक्विड में डुबोकर रख दिया जाता था। इसके बाद जब बोरियां सूख जाती थीं, तब बोरियों में जीरा भरकर दिल्ली भेज दिया जाता था। चूंकि हेरोइन को जूट अपने में सोख लेता था, इसलिए किसी को यह पकड़ में नहीं आता था। दिल्ली में लाकर इन बोरियों को जाकिर नगर स्थित फैक्ट्री तक पहुंचा दिया जाता था। यहां बोरियों को फिर एक केमिकल में भिंगोते थे। इसके बाद बोरियों से पाउडर के रूप में हेरोइन निकाल ली जाती थी। बाद में बोरियों को जला दिया जाता था। पुलिस का आकलन है कि एक बोरी मे करीब 4 करोड़ की हेरोइन आ जाती थी। हेरोइन की तस्करी ऐसा पहला मामला है।
33
पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स माफिया तक पहुंचने के लिए करीब 120 दिनों तक ऑपरेशन चलाया गया। बताते हैं कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान का ड्रग माफिया ड्रग्स में निचोड़े जूट के धागों को जलालाबाद से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भेजते थे। यहां धागों की बोरियां बनाई जाती थीं। वहां से बोरियों में मसाला आदि भरकर कश्मीर के मसाला कारोबारियों तक पहुंचाया जाता था। पकड़े गए लोगों के पास से चार कार, दो पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों में अफगानिस्तान का रहने वाला शिनवारी रहमत गुल (30) और अख्तर मोहम्मद शिनवारी (31) है। तीन अन्य आरोपियों में वकील अहमद (36) हरियाणा, रईस खान (43) और जबकि धीरज उर्फ दीपक (21) शामिल हैं।