- Home
- States
- Other State News
- रुला देने वाला पल: ऑटो से गिरी पोती तो बचाने दादी ने लगा दी छलांग, लेकिन दोनों ही नहीं बचीं जिंदा
रुला देने वाला पल: ऑटो से गिरी पोती तो बचाने दादी ने लगा दी छलांग, लेकिन दोनों ही नहीं बचीं जिंदा
नाडियाद (गुजरात). कभी-कभी ऐसे मार्मिक पल या तस्वीरें सामने आती हैं जिनको देखकर हर किसी के आंसू छलक पड़ते हैं। सोमवार को ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला हादसा गुजरात में देखने को मिला, जिसे देख हर कोई भावुक था। यहां एक ऑटो से अचानक एक बच्ची गिर गई। पोती के देखते ही दादी ने अपनी जान की चिंता किए बिना चलते ऑटो से छलांग लगा दी।

पोती को देखते ही दादी ने लगा दी छलांग
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर नाडियाद जिले के ठासरा गांव में हुआ। जहां एक ऑटो में सवार होकर 5 वर्षीय 5 साल की दिव्या बच्ची अपनी दादी बुधाभाई चावडा (70) के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। तभी सड़क पर एक गड्डा आ गया और अचानक बच्ची ऑटो से गिर गई। मासूम को सड़क पर गिरते ही दादी भी आनन-फानन में कूद पड़ी। लेकिन दोनों ही जिंदा नहीं बच सके।
हादसा इतना मार्मिक देखने वालों ने बंद कर लीं आंखे
बता दें कि जिस दौरान बच्ची ऑटो से नीचे गिर उस दौरान ऑटो की स्पीड तेज थी। मासूम गिरते ही पहिए के नीचे आ गई और दबन से मौत हो गई। वहीं जब दादी ने छलांग लगाई तो वह सिर के भर सड़क पर गिरी जिससे उनकी भी मौत हो गई। दोनों के गिरते ही सड़क खून से लाल हो गई, सीन इतना मार्मिक था कि देखने वालों ने आंखें बंद कर लीं।
दादी-पोती एक दुनिया को कह गईं अलविदा
मासूम बच्ची दिव्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। मां-बाप को जब हादसे की जानकारी लगी तो वह यह खबर सुनते ही चीखने लगे। मासूम की मां बोली-दादी-पोती एक दूसरे से बेहद प्यार करती थीं। वह अक्सर साथ बाहर जाती थीं। लेकिन दोनों एक साथ दुनिया को छोड़कर चले गए।
कुछ देर पहले ही घर निकलीं थीं दोनों
हादसे में मारी गईं दादी पोती ठासरा तहसील के वजेवाड गांव में रहने वाली थीं। घर से निकली ही थीं की यह द4दनाक हदासा हो गया। पीड़ित परिवार के घर लोगों की भीड़ लगी हुई है। हर कोई हैरान है कि अभी तो दोनों निकलीं थीं और यह कैसे हो गया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.