- Home
- States
- Other State News
- अन्नदाताओं के स्वागत में दिल्ली वालों ने बरसाए फूल, माथे पर तिलक हाथ में तिरंगा लहराते जा रहे किसान
अन्नदाताओं के स्वागत में दिल्ली वालों ने बरसाए फूल, माथे पर तिलक हाथ में तिरंगा लहराते जा रहे किसान
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। जिसमें हजारों किसान शामिल हैं। इसी बीच पुलिस और किसानों की झड़प की खबरें भी आने लगी हैं, जहां पुलिस ने किसानों को रोकने लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं कुछ किसनों ने अपना रूट बदल लिया है, जहां वह एक जत्था लाल किले पहुंचा है तो दूसरा जत्था इंडिया गेट की तरफ भी बढ़ रहा है। बता दें कि पुलिस ने जो रूट दिया था उसको उन्होंने बदल लिया है।

दरअसल, हरियाणा-पंजाब में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन यहां के किसानों का हौसला कम नहीं हुआ है। उनका जज्बा देखने लायक है। उन्होंने परेड में शामिल होने से पहले एक रात अपने ट्रॉली पर एक कंबल में गुजारी। जब यह किसान सुबह सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे तो रास्ते में लोगों ने इनका स्वागत फूल बरसाकर किया। वहीं जगह-जगह लोगों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए डीजे लगाया हुआ है, जहां किसान डांस करते और तिरंगा पकड़े जा रहे हैं।
किसानों की यह तस्वीर दिल्ली के स्वरूप नगर की है, जहां के रहने वाले लोगों ने अन्नदाता के स्वागत में यूं फूल बिछा दिए। इतना ही नहीं कुछ लोगो किसानों के लिए खाने-पीने का सामान भी दे रहे हैं।
किसानों के ट्रैक्टर परेड की यह तस्वीर टीकरी बॉर्डर की है, जहां कुछ किसान पैदल ही मार्च पर निकल पड़े हैं। उन्होंने हाथ में तिरंगा पकड़े हुए है, जहां भी उनको देशभक्ति गानों की गूंज सुनाई देती है वो नाचने लगते हैं।
हरियाणा-पंजाब से आए किसानों ने परेड में जाने से पहले अपने ट्रैक्टर में लगे आईने में खुद का चेहरा देखा और खुद को तैयार कर निकल पड़े।
बता दें कि किसानों की इस ट्रैक्टर परेड में चर्चित गायक कंवर ग्रेवाल सिंघु बॉर्डर से किसानों के जत्थे के साथ चल रहे हैं। जहां वह लोगों को गाना सुनाते हुए उनको शांति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं।
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किसी तरह से किसान परेड से एक रात पहले अपने-अपने ट्रैक्टर को ही बेड बनाकर उसमें रात गुजारी।
किसानों की इस ट्रैक्टर परेड की यह तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर की है। जहां किसानों ने देर रात तक आज के लिए हजारों किसानों का भोजन तैयार किया।
किसानों ट्रैक्टर परेड की यह तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर की है। जहां कुछ किसान पूरी रात सड़कों पर यूं बैठे रहे। जब कड़ाके की ठंडी लगी तो उन्होंने अलाव जला लिए।
किसानों की यह तस्वीर नोएडा के पांडवनगर की है, जहां किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। जिसके चलते पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.