- Home
- States
- Other State News
- यहां खूब पिट रहे पति, पत्नियां लगातार हो रहीं हावी, जरा-सा कुछ कहा कि दौंच देती हैं
यहां खूब पिट रहे पति, पत्नियां लगातार हो रहीं हावी, जरा-सा कुछ कहा कि दौंच देती हैं
| Published : Sep 08 2020, 11:12 AM IST
यहां खूब पिट रहे पति, पत्नियां लगातार हो रहीं हावी, जरा-सा कुछ कहा कि दौंच देती हैं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
घरेलू झगड़े मामूली बात पर होने लगे हैं। पहले महिलाएं छोटी-मोटी बात सहन कर लेती थीं, लेकिन अब वे तुरंत रियेक्ट कर देती हैं।
26
दम्पती में लड़ाई की जड़ खाने-पीने की चीजों से लेकर मोबाइल, सास-ससुर, जिम्मेदारियों से जुड़ीं होती हैं।
36
पति का देर से घर आना, घर के कामकाज में हाथ नहीं बंटाना भी झगड़े की वजह बनता है।
46
ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आती रहती हैं। इस दिशा में कई एनजीओ भी काम कर रहे हैं।
56
महिला हेल्पलाइन के मुताबिक, ऐसे कपल को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग कराई जाती है।
66
मोबाइल के इस्तेमाल से जुड़े झगड़े आम हो चले हैं।