- Home
- States
- Other State News
- यहां खूब पिट रहे पति, पत्नियां लगातार हो रहीं हावी, जरा-सा कुछ कहा कि दौंच देती हैं
यहां खूब पिट रहे पति, पत्नियां लगातार हो रहीं हावी, जरा-सा कुछ कहा कि दौंच देती हैं
देहरादून, उत्तराखंड. महिलाओं की प्रताड़ना के बीच पतियों को टॉर्चर करने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में पत्नियां धीरे-धीरे पतियों पर हावी होती जा रही हैं। हालांकि न तो पति और न पत्नियों के लिए इस तरह का बर्ताव उचित है। यह घर-परिवार को नष्ट कर देता है। बहरहाल, उत्तराखंड की महिला हेल्पलाइन में पिछले ढाई साल में 900 से ज्यादा प्रताड़ित पतियों की शिकायतें आई हैं। कहने को तो महिला हेल्पलाइन पत्नियों को पति की प्रताड़ना से बचाने बनाई गई है, लेकिन अब इसमें पिटने वाले पति भी गुहार लगाने लगे हैं। ऐसे मामले अब आये-दिन सामने आने लगे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
घरेलू झगड़े मामूली बात पर होने लगे हैं। पहले महिलाएं छोटी-मोटी बात सहन कर लेती थीं, लेकिन अब वे तुरंत रियेक्ट कर देती हैं।
दम्पती में लड़ाई की जड़ खाने-पीने की चीजों से लेकर मोबाइल, सास-ससुर, जिम्मेदारियों से जुड़ीं होती हैं।
पति का देर से घर आना, घर के कामकाज में हाथ नहीं बंटाना भी झगड़े की वजह बनता है।
ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आती रहती हैं। इस दिशा में कई एनजीओ भी काम कर रहे हैं।
महिला हेल्पलाइन के मुताबिक, ऐसे कपल को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग कराई जाती है।
मोबाइल के इस्तेमाल से जुड़े झगड़े आम हो चले हैं।