- Home
- States
- Other State News
- अब कोरोना से बचाने आए हीरे वाले 'डायमंड मास्क', किसी कार से कम नहीं है इनकी कीमत
अब कोरोना से बचाने आए हीरे वाले 'डायमंड मास्क', किसी कार से कम नहीं है इनकी कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सूरत में एक N-95 मास्क खूब फेमस हो रहा है, जिसमें हीरे जड़े हुए हैं। इन मास्क को बनाने वाले कारोबारी ने असली और सिंथेटिक दोनों ही तरह के हीरे लगाए हुए हैं।
मास्क बनाने वाली कंपनी के मालिक ने बताया कि इन मास्क में पहले पतला गोल्ड कास्केट फिट किया जाता है और फिर उस पर हीरे जड़े जाते हैं। जहां सिंथेटिक डायमंड की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए तक है। वहीं असली हीरों की रेंज 4 से 5 लाख तक की होती है।
बता दें कि इन मास्क में ग्राहक के बजट के हिसाब से मास्क पर हीरे जड़े जाते हैं। जितने हीरे होते हैं, उतनी इनकी कीमत बढ़ती जाती है।
व्यपारी का कहना है कि इस साल सोने के गहनों की खरीददारी में काफी गिरावट आई है। जिसके चलते उनको इस तरह के आइडिया की कोशिश की जा रही है।
यह मास्क मार्केट में अलग-अलग डिजाइन में बिक रहे हैं, जिनकी कीमत डेढ़ से 5 लाख तक है।