- Home
- States
- Other State News
- लेडी सिंघम बनी कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे की निकाल दी हेकड़ी, कहा-ये वर्दी किसी के बाप ने नहीं दी..
लेडी सिंघम बनी कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे की निकाल दी हेकड़ी, कहा-ये वर्दी किसी के बाप ने नहीं दी..
सूरत. गुजरात में एक महिला पुलिस कांस्टेबल को कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में एक मंत्री के बेटे को रोकना महंगा पड़ गया। अब बात उसकी नौकरी पर आ गई है। मामला बढ़ा तो सीनियर अफसरों ने पहले तो उसे लंबी छुट्टी पर भेज दिया, जब उसने दुखी होकर इस्तीफा देना चाहा तो अधिकारियों ने इस्तीफे को नामंजूर कर उसका ट्रांसफर कर दिया। दरअसल, यह मामला कर्फ्यू के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का है, जहां कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे की क्लास लगाते हुए उसकी सारी हेकड़ी उतार दी।

दरअसल, यह मामला शुक्रवार रात सूरत के पास वराछा में करीब 10 बजे हुआ। जब गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी अपने दोस्तों के साथ पिता की कार से कर्फ्यू के दौरान बाहर निकले हुए थे। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही सुनीता यादव ने उनको रोक लिया। देखा तो इन्होंने मास्क नहीं पहना था, जिसके चलते दोनों की बहस हो गई। बातचीत के दौरान महिला सिपाही ने कहा-आप लोग कौन हैं, तो एक युवक बोला-मैडम में प्रकाश कानाणी हूं और आरोग्य मंत्री का बेटा हूं। फिर कांस्टेबल ने कहा आप मंत्री के बटे हैं तो नियम कानून तोड़ेंगे। एमएलए नेम प्लेट वाली गाड़ी लेकर आप क्यों घूम रहे हैं।
महिला सिपाही ने जिस तरह से मंत्री के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाया उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग सिपाही को लेडी सिंघम कहकर पुकारने लगे हैं और उसे स्टार बना दिया है।
बेटे को पकड़ने के दौरान कांस्टेबल सुनीता ने मंत्री से फोन पर बात भी की। कहा- नमस्कार साहब! आप कुमार कानाणी बोल रहे हैं? क्या आपको मालूम है कि आपके पुत्र कर्फ्यू तोड़कर बाहर निकले हैं। इस पर मंत्री जी ने कहा-आपको जो सही लगे वह करिए।
महिला पुलिसकर्मी पर आरोप लगा है कि उसने मंत्री के बेटे के साथ बदतमीजी की है। इसके बाद गुजरात पुलिस ने मामले की जांच बैठा दी है। मंत्री के प्रभाव के चलते कांस्टेबल का तबादला कर दिया गया है।
सिपाही सुनिता यादव ने दुखी होकरअपने ट्वीट में लिखा-मैं सरकार की नौकरी करती हूं किसी के बाप की नहीं, वह और ही लोग होंगे जो नेता और मंत्रियों की गुलामी करते हैं। हमने अपने स्वाभिमान से समझौता नही करके नौकरी की है और भारत माता की शपथ ली है इस वर्दी की खातिर। मैं माफी नहीं मांगूगी।
महिला पुलिसकर्मी ने एक और अन्य ट्वीट में लिखा-नेताओ की गुलामी कुछ भ्रष्ट सिस्टम के कर्मचारियों ने जी भरकर की है क्योंकि स्वाभिमान और वर्दी की रक्षा से ज़्यादा पैसा प्यारा था और उसी कमजोर और भ्रष्ट सिस्टम के कारण नेता आज कुछ अच्छे कर्मचारियों को भी एक नाप तौल रहे हैं।
लेकिन हम झुकने बालों में से नहीं।
बताया जा रहा है कि महिला पुलिस ने सरकारी सिस्टम से तंग आकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं सूरत के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रह्मभट्ट ने इस मामले की जांच एसीपी सीके पटेल को सौंप दी है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.