- Home
- States
- Other State News
- देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत
देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
हिमाचल के कुल्लू जिले में लगातार मानसूनी बारिश के बाद ब्यास नदी में बाढ़ की स्थिति है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सभी उफनती नदियों और नालों से दूर रहने का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना समेत 25 राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात के वलसाड में भी जोरदार बारिश हो रही है। यहां भारी बारिश से औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। जलस्तर बढ़ने से कई लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है।
मध्यप्रदेश की कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ये फोटो भोपाल के वीआईपी रोड की है। बारिश के कारण रोड में बहुत ज्यादा पानी भर गया।
राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। यहां आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 8 जिलों में जोरदार बारिश हो रही है।
मध्यप्रदेश में नर्मदा और बेतवा के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश की कई नादियों में बाढ़ के हालात हैं।