- Home
- States
- Other State News
- दिल्ली में बारिश के कहर में खौफनाक हादसा, बीच सड़क पर ड्राइवर समेत जमीन में समा गई पूरी कार
दिल्ली में बारिश के कहर में खौफनाक हादसा, बीच सड़क पर ड्राइवर समेत जमीन में समा गई पूरी कार
दिल्ली, मायानगरी मुंबई के बाद अब मॉनसून देश की राजधानी दिल्ली पर मेहरबान हो गया है। पिछले कई दिनो से उमस भरी गर्मी से से जूझ रहे दिल्लीवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली। रविवार रात से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मूसलाधार हो रही है। लेकिन कहीं-कहीं यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया। आलम यह था कि कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए। इसी बीच राजधानी से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक कार ड्राइवर समेत जमीन के अंदर समा गई। देखिए कैसे जमीन के अंदर समा गई पूरी कार...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक कार सड़क के अंदर इस तरह धंसी कि वह जमीन में समा गई। बीच सड़क पर गाड़ी धंसने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसने भी यह हैरान कर देने वाला सीन देखा वह देखता ही रह गया। गड्डे में कार इस तरह समा गई, जैसे किसी ने जानबूझकर गाड़ी को अंदर डाला हो।
कार को गड्ढे में डूबते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लोगों ने ड्राइवर की मदद कर उसे जमीन के अंदर से बाहर निकाला। किसी तरह लोगों की मदद से युवक की जान बच गई।
बता दें कि जो युवक अपनी कार समेत जमीन के अंदर धंसा था वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सिपाही है। जिसकी पहचान अश्विनी कुमार के रुप में हुई।
पुलिस जवान अश्वनी कुमार सोमवार शाम अपनी आई-10 कार में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। जब वह द्वारका में अतुल्य मार्ग पर पहुंचे तो अचानक सड़क धंसने से उनकी कार सड़क के अंदर समा गई। घटना के दौरान वह भी कार के अंदर फंस गए
क्रेन की मदद से किसी तरह कार को बाहर निकाला गया। इस हादसे में अश्वनी कुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं।