- Home
- States
- Other State News
- देवभूमि की बेटी बनी जिला की पहली लेडी SP, लड़कों संग खेलती थीं कंचे..एक ताने ने बदली जिंदगी बनीं IPS
देवभूमि की बेटी बनी जिला की पहली लेडी SP, लड़कों संग खेलती थीं कंचे..एक ताने ने बदली जिंदगी बनीं IPS
मंडी. हिमाचल सरकार ने रविवार को 6 जिलों के करीब 22 आईपीएस अफसरों का तबादला किया। इनमें IPS शालिनी अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है, जो अब मंडी जिले के एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगी। यह ऐसा पहला मौका है जब जिला में पहली बार एक महिला अधिकारी बतौर एसपी अपनी सेवाएं देने जा रही है। 2012 बैच हिमाचल प्रदेश कैडर की यंग IPS शालिनी की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है, जिनके नाम से अपराधी कांपते हैं। बता दें कि उनकी जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही है। जिन्होंने एक सपना देखा और उसको पूरा करने के लिए दिनरात एक कर दिया। पढ़िए उनकी सफलता की कहानी जो दूसरों के लिए बनी सबक
- FB
- TW
- Linkdin
शालिनी का जन्म 14 जनवरी 1989 में हुआ, बचपन से ही उन्हें अपने माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला। वह मूल रूप से हिमाचल के ऊना के ठठ्ठल गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता रमेश एचआरटीसी बस में कंडक्टर रहे हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। शालिनी की दो बहनें और एक भाई हैंस बड़ी बहन डॉक्टर है, जबकि छोटा भाई इंडियन आर्मी में है।
शालिनी ने धर्मशाला के DAV स्कूल की पढ़ाई पूरी की है फिर हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। एक इंटरव्यू के दौरान उनके पिता ने बताया था कि शालिनी हमेशा से ही मेहनती छात्र में गिनी जाती थी और स्कूल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता था।
शालिनी अग्निहोत्री ने सिर्फ 18 महीने की तैयारी के बाद 2011 में यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में उनको सफलता मिल गई। IPS की ट्रेनिंग के दौरान उनको सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी का खिताब अपने नाम किया था। उनकी पहली पोस्टिंग कुल्लू में हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, शालिनी कॉलेज के दिनों में अपनी मां के साथ बस में सफर कर रही थीं। जिस सीट पर वो बैठी थीं, उसके बगल में एक शख्स खड़ा था और वो बार-बार उनकी सीट के हैंडल को पकड़ रहा था। उन्होंने युवक को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। उल्टा ताना मार दिया कि तुम कोई डीसी अफसर हो जो तुम्हारी हर बात मानी जाए। शालिनी डीसी क्या होता यह तो नहीं जानती थीं, लेकिन सोच रहीं थी कोई बड़ा अफसर होता होगा। जिससे शायद सभी डरते होंगे। फिर उन्होंने अपने टीचर से इसके बारे में पूछा और उसी दिन ठान लिया कि अब वह बड़ अफसर बनकर रहेंगी।
शालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ठान लिया था कि IPS बनना है। इसलिए वो आधी रात तक पढ़ाई करती थीं। कभी-कभार तो 3-4 बज जाते थे।
बता दें कि शालिनी के पति संकल्प शर्मा भी आईपीएस अफसर हैं, वह यूपी कैडर के IPS हैं और राजस्थान के रहने वाले हैं। शालिनी और संकल्प की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। तभी वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे।
एडवेंचर गेम्स में रुचि रही है। वे आज भी अपने शौक पूरे करती हैं। शालिनी को साइकिलिंग का शौक रहा है। वे कहती हैं कि जिंदगी में ऊर्जा के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है।
शालिनी कठिन ड्यूटी के बावजूद अपनी जिंदगी को भरपूर एंजाय करती हैं।
अपनी शादी के दौरान फोटो खिंचवाती हुईं शालिनी।
आईपीएस अफसर अपने पति संकल्प शर्मा के साथ शालिनी।
अभी जब कभी IPS शालिनी अग्निहोत्री को समय मिलता है तो वह अपने सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट को खेलने के लिए पहुंच जाती हैं।