- Home
- States
- Other State News
- हिमाचल में बारिश का तांडव: मकान डूबे-गाड़ियां बहीं, एक मां बच्चे समेत बह गई..सामने आईं विकराल तस्वीरें
हिमाचल में बारिश का तांडव: मकान डूबे-गाड़ियां बहीं, एक मां बच्चे समेत बह गई..सामने आईं विकराल तस्वीरें
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते हालात खतरनाक बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे से राज्य के अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लेकिन सबसे बुरी हालत लाहौल स्पीति जिले की है, जहां तोजिंग नाले में बाढ़ की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। रेस्कूय टीम ने 6 शव मलबे से निकाल लिए हैं। वहीं तीन अन्य की तलाश जारी है। हालांकि एजेंसी एएनआई के मुताबिक मृतकों की संख्या 9 हो चुकी है। देखिए विकराल तस्वीरें..एक मां बच्चे समेत बह गई
- FB
- TW
- Linkdin
लाहौल जो तस्वीरें सामने आई हैं वह दिल दहला देने वाली हैं। बारिश ने इस तरह अपना रौद रूप धारण किया है कि अधिकतर जगहों पर भूस्खलन होने से हाईवे बंद हो गए हैं। वहीं कई जगह तो सड़के नदियां बन चुकी हैं। लाहौल में करीब 10 स्थानों पर पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई। यहां के कीर्तिंग गांव में करीब 60 गाड़ियां फंस गई हैं।
निचले इलाके में बने कच्चे मकान डूबने लगे हैं, कई इलाकों में टूरिस्टों की गाड़ीं पानी के तेज बहाव में बह गईं तो कई के ऊपर पहाड़ से चट्टाने आकर गिर गईं। वहीं एक दिन पहले मंगलवार शाम को आए सैलाब में दो वाहन बहे हैं और उनके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
बारिश ने जिस तरह से तबाही मचाई है उससे मंडी-कुल्लू का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। यहां बादल फटने से जगह-जगह पर रास्ते बाधित हैं। इतना ही नहीं लाहौल के लिए जा रही एनडीआरएफ की टीम के वाहन भी यहां फंस गए हैं।
कुल्लू में एक 25 वर्षीय महिला अपने चार साल के मासूम बच्चे के साथ पार्वती नदी में बह गई। इसके अलावा कुल्लू में दिल्ली से घूमने आई एक पर्यटक महिला और उसके साथ एक लोकल का युवक भी अभी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं हमीरपुर की पटेरा पंचायत में एक बस पलटने की भी खबर है। लेकिन किसी जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है।
किन्नौर जिले में भी जगह-जगह बादल फटने से भारी नुकसान हो रहा है। यहां हाइवे पर जगह-जगह भूस्खलन से रास्ता बंद होने के चलते टूरिस्ट फंसे हुए हैं। प्रशासन ने इस रोड पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। बता दें कि रविवार को ही किन्नोर में भीषण हादसा हुआ था, जहां 9 लोगों की मौत हो गई थी।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से बारिश के कहर के बाद हुए भूस्खलन से टूरिस्टों की कार चकनाचूर हो गईं।