- Home
- States
- Other State News
- कबाड़ का काम करते हुए आया एक आइडिया और फिर तैयार हुई यह गजब की बाइक, जानिए इसकी मैनुफैक्चरिंग
कबाड़ का काम करते हुए आया एक आइडिया और फिर तैयार हुई यह गजब की बाइक, जानिए इसकी मैनुफैक्चरिंग
अगरतला, त्रिपुरा. आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। खासकर, जब हम किसी मुसीबत या परेशानी में घिरते हैं, तब सबसे तेज दिमाग चलता है। इस दौरान गजब-गजब आइडिया आते हैं। लॉकडाउन में घर बैठे बोरियत महसूस कर रहे इस शख्स के जेहन में भी एक आइडिया आया। नतीजा, सामने आई एक ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बाइक। सबसे बड़ी बात यह बाइक कोरोना संक्रमण से बचाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से डिजाइन की गई है। इसलिए इसका नाम भी कोविड-19 रखा गया है। हालांकि इस बाइक का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ है, लेकिन यह लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर लोग लगातार इस शख्स से संपर्क कर रहे हैं। यह हैं अगरतला के पास अरलिया गांव के रहने वाले पार्थ शाह। इस बाइक के निर्माण के बाद से पार्थ मीडिया की सुर्खियों में हैं। जानिए पूरी कहानी...

पार्थ स्क्रैप के डीलर हैं। इसलिए उन्हें कबाड़ की उपयोगिता मालूम है। इस बाइक का निर्माण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने किया गया है। अब वे अपनी बेटी प्रज्ञा या बेटे को बैठाकर आराम से घर के आसपास घूम सकते हैं। हालांकि तकनीकी तौर पर यह मोडिफाइड है, इसलिए इसे बाहर चलाने की फिलहाल परमिशन नहीं है।
इस बाइक में एक सीट से दूसरी सीट की दूरी 1 मीटर है। यानी यह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करती है।
इस बाइक का निर्माण एक पुरानी बाइक से किया गया। शाह ने बाइक के इंजन को निकाल दिया। फिर उसकी चेसिस को दो हिस्सो में काटकर एक मीटर से ज्यादा लंबी रॉड से बेल्डिंग के जरिये जोड़ दिया।
इस बाइक में बैटरी जोड़ी गई, ताकि उसे पॉवर मिले। इसमें पेट्रोल टैंक का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया गया, ताकि यह ईको फ्रेंडली रहे। इसमें 750 वॉट की मोटर लगाई गई है, जिसे 48 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 80 किमी तक चल सकती है।
पार्थ यूट्यूबर भी हैं। लेकिन उन्होंने अपना यह आविष्कार यूट्यूब पर पोस्ट नहीं किया था। लेकिन किसी परिचित को यह प्रयोग अच्छा लगा और उसका वीडियो खींचकर वायरल कर दिया। अब पार्थ के पास इस बाइक की मैनुफैक्चरिंग से संबंधित लगातार फोन आते रहते हैं।
चूंकि इस बाइक निर्माण कोरोना को देखते हुए किया गया है, इसलिए नामकरण कोविड-19 रख दिया गया है।
पार्थ अपने बेटे को बाइक पर घुमाते हुए। पार्थ का यह आविष्कार मीडिया की सुर्खियों में है।
पार्थ अपनी बेटी को बाइक पर घुमाते हुए। उनकी इस बाइक का वीडियो देखकर दूर-दूर से कॉल आते हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.