- Home
- States
- Other State News
- KBC में अमिताभ के सवाल का जवाब दे करोड़पति बनी ये महिला IPS अफसर, 7 करोड़ जीतकर रचेंगी इतिहास?
KBC में अमिताभ के सवाल का जवाब दे करोड़पति बनी ये महिला IPS अफसर, 7 करोड़ जीतकर रचेंगी इतिहास?
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन में दूसरे इस करोड़पति कंटेस्टेंट का नाम है मोहिता शर्मा जो कि एक IPS ऑफिसर हैं। दिलचस्प बात यह कि इस सीजन के दोनों करोड़पति कंटेस्टेंट महिला ही हैं, जिन्होंने करोड़पति बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है।
चैनल के इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन आईपीएस मोहिता को कहते नजर आ रहे हैं कि इस एक करोड़ के सवाल को आप ध्यान से खेलें। इसपर मोहिता जवाब देती हैं कि पैसे से ज्यादा उनके लिए खेलना मायने रखता है।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे करोड़पति कंटेस्टेंट बनने वाले शो के इस एपिसोड को 17 नवंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा।सोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 नंवबर के एपिसोड का एक प्रोमो आज ही जारी कर दिया है जिसमें मोहिता शर्मा नाम की एक महिला आईपीएस अधिकारी 1 करोड़ रुपए की धनराशी जीतती नज़र आ रही हैं।
मोहिता शर्मा साल 2017 बैच की 262 रैंक की आईपीएस हैं। वह जम्मू-कश्मीर कैडर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। वह मूलरुप से हिमाचल के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं। मोहिता ने दिल्ली के भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया है।
बता दें कि IPS मोहिता शर्मा के पति IFS (भारतीय वन सेवा) अधिकारी हैं। जिनका नाम रुसाल गर्ग हैं। दोनों ने पिछले साल 2019 में शादी की है। (पति के साथ महिला अधिकारी)
(अपनी शादी के दौरान IFS अधिकारी पति के साथ IPS मोहिता शर्मा )