- Home
- States
- Other State News
- लॉकडाउन का टैलेंट: घर में रहकर युवक ने बनाई जुगाड़ वाली मस्त बाइक, देखिए मजेदार तस्वीरें
लॉकडाउन का टैलेंट: घर में रहकर युवक ने बनाई जुगाड़ वाली मस्त बाइक, देखिए मजेदार तस्वीरें
दिल्ली. देश में लॉकडाउन-3 लागू हो चुका है, डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी लोग बिना किसी काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग खाली समय में क्रिएटिव काम कर रहे हैं तो वहीं कुछ अपना टाइम पास करने के लिए अपने हुनर से जुगाड़ कर अनोखे काम को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान देश से ऐसी ही कुछ मजेदार तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिनको देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। किसी ने घर में जुगाड़ की बाइक बना ली तो किसी ने खाने की नई डिश तैयार की है।

इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह गांव के एक लड़के ने घर पर ही मस्त बाइक बना ली। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लॉकडाउन-3 की वायरल हो रही इस तस्वीर को देखिए, एक शख्स ने अपने घर में रहकर पपीते के छिलके से एक नई डिश तैयार की है। जिसको उसने नाम दिया है, 'ऐसा पपाया जो ना गया खाया',।
इस मजेदार तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह घर में रहकर बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
लॉकडाउन-3 की इन मजेदार तस्वीरों को देखिए, किस तरह से लोग कोरोना के कहर में अखबारों को धूप में सुखा रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते देश के सभी सैलून की दुकानें बदं है। ऐसे में एक युवक ने अपने घर पर ही परिजनों की मदद से इस तरह की कटिंग करवाई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक अपने पेट पर पोस्टर लटकाए हुए है। जिसमें लिखा हुआ मेरे पति सामान लेने के लिए बाजार जा रहे हैं, उन्हें डंडे मत मारना।
वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को देखिए, किस तरह से कुत्ते भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सो रहे हैं।