- Home
- States
- Other State News
- लॉकडाउन का टैलेंट: घर में रहकर युवक ने बनाई जुगाड़ वाली मस्त बाइक, देखिए मजेदार तस्वीरें
लॉकडाउन का टैलेंट: घर में रहकर युवक ने बनाई जुगाड़ वाली मस्त बाइक, देखिए मजेदार तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह गांव के एक लड़के ने घर पर ही मस्त बाइक बना ली। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लॉकडाउन-3 की वायरल हो रही इस तस्वीर को देखिए, एक शख्स ने अपने घर में रहकर पपीते के छिलके से एक नई डिश तैयार की है। जिसको उसने नाम दिया है, 'ऐसा पपाया जो ना गया खाया',।
इस मजेदार तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह घर में रहकर बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
लॉकडाउन-3 की इन मजेदार तस्वीरों को देखिए, किस तरह से लोग कोरोना के कहर में अखबारों को धूप में सुखा रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते देश के सभी सैलून की दुकानें बदं है। ऐसे में एक युवक ने अपने घर पर ही परिजनों की मदद से इस तरह की कटिंग करवाई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक अपने पेट पर पोस्टर लटकाए हुए है। जिसमें लिखा हुआ मेरे पति सामान लेने के लिए बाजार जा रहे हैं, उन्हें डंडे मत मारना।
वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को देखिए, किस तरह से कुत्ते भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सो रहे हैं।