- Home
- States
- Other State News
- शादी के 3 दिन बाद ही मैच खेलने के लिए निकल पड़ी ये दुल्हन, रिसेप्शन छोड़ पुहंची मैदान..देखते रह गए मेहमान
शादी के 3 दिन बाद ही मैच खेलने के लिए निकल पड़ी ये दुल्हन, रिसेप्शन छोड़ पुहंची मैदान..देखते रह गए मेहमान
नवादा (बिहार). शादी का दिन सबके लिए जिंदगी के सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस दिन के लिए लोग महीनों से तैयारी करते हैं और इस दिन के सपने तो लोगों ने सालों से सजाए होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको अपने लक्ष्य से बड़ा कुछ नहीं होता है। उन्हीं में से एक हैं बिहार के रहने वाले और हैंडबाली खिलाड़ी कनक और खुशबू जो अपनी ही शादी के तीन दिन बाद दोनों अपनी टीम के लिए मैच खेलने कि लिए निकल पड़े। बता दें कि इनकी शादी 26 फरवरी को हुई थी और वह अपने रिसेप्शन दिन 1 मार्च को ही हैंडबॉल खेलने घर से निकल गए।
18

बता दें कि नवादा जिले के सकरा गांव के रहने वाले कनक कुमार भारतीय पुरुष टीम की ओर से हैंडबॉल में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। पिछले आठ वर्षो से वह बिहार सीनियर टीम के कप्तान हैं। वहीं इसी नवादा जिले के भदौर गांव की रहने वाली भी खुशबू भी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में देशी-विदेशी धरती पर कई मैच खेल चुकी हैं। अक्टूबर माह में खुशबू ने नेपाल में हुई दक्षिण एशिया हैंडबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।
28
बता दें कि कनक जहां बीएमपी-9 जमालपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं तो खुशबू नवादा जिला बल में महिला कांस्टेबल हैं। दोनों बिहार डीजी टीम के खिलाड़ी हैं।
38
कनक व खुशबू दोनों ही स्कूल के समय से ही हैंडबॉल के खिलाड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 साल से कनक व खुशबू नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेला करते थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और वह एक-दूसरे से प्यार करने लगे और अब जाकर दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं।
48
खुशबू ने कहा-मैं बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली हूं जो मुझको ऐसा जीवनसाथी और ससुराल मिली है। वह अक्सर मुझे सपोर्ट करते रहते हैं।
58
मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों ने कहा-हमारे लिए हनीमून पर जाना या छुट्टी लेने से ज्यादा टूर्नमेंट खेलना ज्यादा जरूरी नहीं था। बाकी की बची हुई शादी की रस्में मैच जीतने के बाद हो जाएंगी। हम दोनों के लिए हमारी टीम सबसे ज्यादा जरूरी है। बता दें कि दोनों छपरा में ईस्ट जोन लीग मैच के लिए पहुंचे जहां खुशबू फाइनल और कनक सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
68
यह तस्वीर दोनों की शादी से पहले की है।
78
बता दें कि खुशबू के शानदार खेल के लिए बिहार पुलिस भी सम्मान कर चुकी है।
88
खुशबू के पिता अनिल प्रसाद आज भी बिहार के नवादा जिले में आटा चक्की चलाते हैं
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.
Latest Videos