- Home
- States
- Other State News
- शादी के 3 दिन बाद ही मैच खेलने के लिए निकल पड़ी ये दुल्हन, रिसेप्शन छोड़ पुहंची मैदान..देखते रह गए मेहमान
शादी के 3 दिन बाद ही मैच खेलने के लिए निकल पड़ी ये दुल्हन, रिसेप्शन छोड़ पुहंची मैदान..देखते रह गए मेहमान
| Published : Mar 02 2020, 04:24 PM IST / Updated: Mar 02 2020, 04:35 PM IST
शादी के 3 दिन बाद ही मैच खेलने के लिए निकल पड़ी ये दुल्हन, रिसेप्शन छोड़ पुहंची मैदान..देखते रह गए मेहमान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बता दें कि नवादा जिले के सकरा गांव के रहने वाले कनक कुमार भारतीय पुरुष टीम की ओर से हैंडबॉल में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। पिछले आठ वर्षो से वह बिहार सीनियर टीम के कप्तान हैं। वहीं इसी नवादा जिले के भदौर गांव की रहने वाली भी खुशबू भी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में देशी-विदेशी धरती पर कई मैच खेल चुकी हैं। अक्टूबर माह में खुशबू ने नेपाल में हुई दक्षिण एशिया हैंडबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।
28
बता दें कि कनक जहां बीएमपी-9 जमालपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं तो खुशबू नवादा जिला बल में महिला कांस्टेबल हैं। दोनों बिहार डीजी टीम के खिलाड़ी हैं।
38
कनक व खुशबू दोनों ही स्कूल के समय से ही हैंडबॉल के खिलाड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 साल से कनक व खुशबू नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेला करते थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और वह एक-दूसरे से प्यार करने लगे और अब जाकर दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं।
48
खुशबू ने कहा-मैं बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली हूं जो मुझको ऐसा जीवनसाथी और ससुराल मिली है। वह अक्सर मुझे सपोर्ट करते रहते हैं।
58
मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों ने कहा-हमारे लिए हनीमून पर जाना या छुट्टी लेने से ज्यादा टूर्नमेंट खेलना ज्यादा जरूरी नहीं था। बाकी की बची हुई शादी की रस्में मैच जीतने के बाद हो जाएंगी। हम दोनों के लिए हमारी टीम सबसे ज्यादा जरूरी है। बता दें कि दोनों छपरा में ईस्ट जोन लीग मैच के लिए पहुंचे जहां खुशबू फाइनल और कनक सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
68
यह तस्वीर दोनों की शादी से पहले की है।
78
बता दें कि खुशबू के शानदार खेल के लिए बिहार पुलिस भी सम्मान कर चुकी है।
88
खुशबू के पिता अनिल प्रसाद आज भी बिहार के नवादा जिले में आटा चक्की चलाते हैं