- Home
- States
- Other State News
- गुजरात के अहमदाबाद में जो कुछ हुआ उस मंजर को देख हर कोई स्तब्ध था, शुक्र है सबकुछ कंट्रोल हो गया वरना...
गुजरात के अहमदाबाद में जो कुछ हुआ उस मंजर को देख हर कोई स्तब्ध था, शुक्र है सबकुछ कंट्रोल हो गया वरना...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह आग अहमदाबाद के परिमल गार्डन स्थित देव कॉम्प्लेक्स में लगी थी, कुछ ही देर में आग इतनी विकराल हो गई कि पूरा इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। मारत में बच्चों का होस्पिटल होने से अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चों सहित लोगों की जान जोखिम में आ गई। सयम रहते पुलिस और फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिससे राहत की बात यह रही है कि अभी तक जानहानि के कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि जैसे ही परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कोम्पलेक्स में सर्वर रूम में आग लगी तो लोग नवजात बच्चों को हाथ में लेकर दौड़ते नजर आए। इतना ही नहीं इमारत में बच्चों के होस्पिटल के अलावा अन्य होस्पिटल होने से भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आग के बाद निकलते धुंए के कारण भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इमारत में आग लगने के कारण इमारत में रहे लोग जान बचाने के लिए दौड़कर छत पर चले गए।
बता दें कि जैसे ही परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कोम्पलेक्स में सर्वर रूम में आग लगी तो लोग नवजात बच्चों को हाथ में लेकर दौड़ते नजर आए। इतना ही नहीं इमारत में बच्चों के होस्पिटल के अलावा अन्य होस्पिटल होने से भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आग के बाद निकलते धुंए के कारण भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इमारत में आग लगने के कारण इमारत में रहे लोग जान बचाने के लिए दौड़कर छत पर चले गए।
आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तमाल किया गया है। फिलहाल आग के कारण कितना नुकशान हुआ है। इस संबंध में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।