- Home
- States
- Other State News
- 26 साल बाद दुबारा स्कूल में एडमिशन लेने वाली दादी अम्मा ने किया 12th पास, अब ये कॉलेज पढ़ने जाएंगी
26 साल बाद दुबारा स्कूल में एडमिशन लेने वाली दादी अम्मा ने किया 12th पास, अब ये कॉलेज पढ़ने जाएंगी
- FB
- TW
- Linkdin
अम्माजी बताती हैं कि उनके लिए जॉब-घर और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था। इसलिए उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनुमति से एक साल का अंतराल लिया था। इस दौरान वे स्कूल पढ़ने जाती रहीं।
अम्माजी जिस स्कूल-बलवन कॉलेज में पढ़ीं, उसके प्रिंसिपल फादर लॉरेंस कहते हैं कि पढ़ाई को लेकर ऐसा समर्पण उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा।
अम्माजी पढ़ाई के अलावा स्कूल की सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी बराबर शामिल होती रहीं। वे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुईं और गाना भी गाया।
अम्माजी रात को पढ़ाई करती थीं, ताकि किसी को दिक्कत न हो। अम्माजी के परिवार में बेटे-बेटी और पोतियां हैं। स्कूल में महिला को स्टूडेंट्स मां कहकर बुलाते थे। वे कहती हैं कि स्कूल में सब बच्चों ने उन्हें दोस्त की तरह माना। बहुत सहयोग किया।
वर्तमान में मैं गांव की स्वंय सहायता समूह से जुड़ी हुई हूं। यह 50 वर्षीय महिला अपने बेटे, बेटी और पोतों के साथ रहती हैं।