- Home
- States
- Other State News
- कुछ घंटे की बारिश में ही डूब गए ये शहर, ऐसा डरावना मंजर पहले कभी नहीं देखा गया था
कुछ घंटे की बारिश में ही डूब गए ये शहर, ऐसा डरावना मंजर पहले कभी नहीं देखा गया था
जयपुर/गुड़गांव. जयपुर के बाद गुड़गांव और दिल्ली के कुछ हिस्से चंद घंटे की बारिश में डूबने की तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। मंजर ऐसा था मानों कोई समुद्र उफनकर बाहर आ गया हो। घरों में पानी भर गया, सड़कों पर खड़ीं गाड़ियां डूब गईं। हैरानी की बात यह है कि ये तीनों शहर आधुनिकता का दंभ भरते हैं। ऐसे में बाढ़-से हालात यहां हो रहे बेतरतीब कंस्ट्रक्शन, अतिक्रमण और जलनिकासी के खराब प्रबंधन को दिखाते हैं। बता दें कि 14 अगस्त को जयपुर में भारी बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब गए थे। ऐसा मंजर लोगों ने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा। वहीं, बुधवार को गुड़गांव और दिल्ली के कुछ इलाके चंद घंटे की भारी बारिश में डूब गए। गुड़गांव और नई दिल्ली के हालात अभी सुधरे नहीं हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि 20 और 21 अगस्त को फिर ऐसी स्थिति बन सकती है। बता दें कि 1 से 19 अगस्त तक हरियाणा में 87.2 मिमी बारिश हुई है। बेशक यह सामान्य से 17 प्रतिशत कम है, लेकिन कुछ इलाके इस बारिश में ही डूब गए। देखें कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
गुड़गांव(दूसरी तस्वीर): यहां बुधवार को कुछ घंटे की बारिश ने साइबर सिटी को पूरी तरह डुबा दिया था। पहली तस्वीर जयपुर की है।
गुड़गांव-जलभराव के कारण गाड़ियां डूब गईं। इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका है।
गुड़गांव: ऐसा भयानक मंजर दिखाई दिया।
गुड़गांव: सड़कें नदी-नालों जैसी दिखने लगी थीं।
गुड़गांव: लोगों ने बारिश का ऐसा तांडव पहले कभी नहीं देखा था।
दिल्ली: बुधवार को हुई भारी बारिश में राजधानी का भी बुरा हाल था। आगे देखें जयपुर की तस्वीरें..
जयपुर, राजस्थान. 14 अगस्त को पिंकी सिटी में हुई मूसलधार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सुबह करीब 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 5 इंच बारिश दर्ज की गई थी। इस बारिश ने शहर के कई इलाकों में अफरा-तफरी का मचा दी थी। आगे देखें जयपुर की ही तस्वीरें...
कई जगह लोगों ने छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी। हालत यह हो गई थी कि सिटी के दर्जनभर इलाकों में रेस्क्यू टीम पहुंचानी पड़ी थी।
गलियों में बह निकले नालों में आधे डूब गए थे मकान। लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकना पड़ा था।
कमर तक भर गया था सड़कों पर पानी। बारिश के चलते दुकानें करनी पड़ी थी बंद।
जयपुर में ऐसा हुआ था हाल।