- Home
- States
- Other State News
- गोल्डन बॉय की जीत का गजब जश्न: यहां फ्री में मिल रहा पेट्रोल तो कहीं फ्री में राइड..सब नीरज के नाम पर
गोल्डन बॉय की जीत का गजब जश्न: यहां फ्री में मिल रहा पेट्रोल तो कहीं फ्री में राइड..सब नीरज के नाम पर
अहमदाबाद (गुजरात). टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा आज भारत लौट आए हैं। उनकी पहली झलक हर कोई देखना चाहता है। पूरा देश उनकी जीत का जश्न मना रहा है। बधाई देने वालों का ताता उनके घर पर लगा हुआ है। पूरा पानीपत जीत के जश्न के रंग में रंग गया है। इसी बीच गुजरात के भरूच में एक कारोबारी ने अनोखे तरीके से जश्न मना रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि जिस किसी का नाम नीरज होगा वह हर एक शख्स को फ्री में पेट्रोल देंगे।

दरअसल, यह अनोखी घोषणा भरूच में एक छोटे से कस्बे नेतरंग के एक एसपी नाम के पेट्रोल पंप के मालिक ने रविवार की है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को कहा कि जिस किसी का नाम नीरज हो उसे सोमवार को शाम 5 बजे तक 501 रुपए का फ्यूल मुफ्त दिया जाए।
बता दें कि नेतरंग कस्बे में इंडियन ऑयल के इस पेट्रोल पंप पर पंप संचालक ने एक बोर्ड भी लगा रखा है। जिस पर लिखा है कि उस हर व्यक्ति को आज मुफ्त में ईंधन मिलेगा जिसका नाम नीरज होगा। यह सौगात ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न में दी जा रही है।
एसपी पेट्रोलियम के मालिक ने बताया कि नीरज नाम के व्यक्ति को साथ में अपना एक पहचान पत्र साथ में लाना होगा। जिसके आधार पर ही उसे फ्यूल मुफ्त दिया जाएगा। वह जैसे ही अपनी आई डी दिखाएगा उसे फ्री डीजल-पेट्रोल देंगे।
इसी बीच गुजरात के ही जूनागढ़ में गिरनार रोप-वे ने नीरज नाम के लोगों के लिए फ्री राइड करने की घोषणा की है। यानि जिस किसी का नाम नीरज होगा वह हर एक शख्स को फ्री में राइड कराई जाएगी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.