- Home
- States
- Other State News
- गोल्डन बॉय की जीत का गजब जश्न: यहां फ्री में मिल रहा पेट्रोल तो कहीं फ्री में राइड..सब नीरज के नाम पर
गोल्डन बॉय की जीत का गजब जश्न: यहां फ्री में मिल रहा पेट्रोल तो कहीं फ्री में राइड..सब नीरज के नाम पर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह अनोखी घोषणा भरूच में एक छोटे से कस्बे नेतरंग के एक एसपी नाम के पेट्रोल पंप के मालिक ने रविवार की है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को कहा कि जिस किसी का नाम नीरज हो उसे सोमवार को शाम 5 बजे तक 501 रुपए का फ्यूल मुफ्त दिया जाए।
बता दें कि नेतरंग कस्बे में इंडियन ऑयल के इस पेट्रोल पंप पर पंप संचालक ने एक बोर्ड भी लगा रखा है। जिस पर लिखा है कि उस हर व्यक्ति को आज मुफ्त में ईंधन मिलेगा जिसका नाम नीरज होगा। यह सौगात ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न में दी जा रही है।
एसपी पेट्रोलियम के मालिक ने बताया कि नीरज नाम के व्यक्ति को साथ में अपना एक पहचान पत्र साथ में लाना होगा। जिसके आधार पर ही उसे फ्यूल मुफ्त दिया जाएगा। वह जैसे ही अपनी आई डी दिखाएगा उसे फ्री डीजल-पेट्रोल देंगे।
इसी बीच गुजरात के ही जूनागढ़ में गिरनार रोप-वे ने नीरज नाम के लोगों के लिए फ्री राइड करने की घोषणा की है। यानि जिस किसी का नाम नीरज होगा वह हर एक शख्स को फ्री में राइड कराई जाएगी।