- Home
- States
- Other State News
- PHOTOS: फाइव स्टार होटल के नीचे बना है भव्य रेलवे स्टेशन, PM मोदी करेंगे लोकार्पण..जानें खासियत
PHOTOS: फाइव स्टार होटल के नीचे बना है भव्य रेलवे स्टेशन, PM मोदी करेंगे लोकार्पण..जानें खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं। जहां हाईटेक टेक्नोलॉजी और रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक लगेज स्कैनर मशीन लगाई गई हैं। यहां अलग से प्रार्थना रूम और बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। स्टेशन ऊपर एक फाइव स्टार होटल बनाया गया है।
विश्व स्तर के एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं अब गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन पर मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में करीब 71 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। दिव्यांगों का विशेष ख्याल रखते हुए यहां उनके लिए विशेष कांउटर, रैंप लिफ्ट, पार्किंग स्पेस भी बनाया गया है। 32 तरह की लाइट थीम में इस स्टेशन की लाइटिंग कराई गई है। पूरा स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के अनुसार अपग्रेड किया गया है।
इस होटल का निर्माण जनवरी 2017 में शुरू हुआ था, जो अब बनकर तैयार है। इस लग्जरी होटल को करीब 7,400 वर्ग मीटर में बनाया गया है। जिसे 790 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके अंदर 318 कमरे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दौरान गांधीनगर राजधानी और वरेथा के बीच दो नई ट्रेनों यानी गांधीनगर राजधानी-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मेमू सेवा ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के साथ एक अस्पताल भी बनाया गया है। यह रेलवे स्टेशन फाइव स्टार होटल के नीचे बना है। यानि फाइव स्टार होटल में पहुंचने के लिए स्टेशन के अंदर से ही एक गेट तैयार किया गया है।
रेलवे स्टेशन के ऊपर जो फाइव होटल बनी हुई है उसे लीला ग्रुप के जरिए चलाया जाएगा। इस होटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी बिल्डिंग गांधीनगर शहर की सबसे ऊंची इमारत है।
गांधीनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक हवाई अड्डों की तरह विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है।