- Home
- States
- Other State News
- अब बाजार में मिलेगी 'मोदी इडली' सिर्फ 10 रुपए में भर जाएगा आपका पेट, ये होगी इसकी खासियत
अब बाजार में मिलेगी 'मोदी इडली' सिर्फ 10 रुपए में भर जाएगा आपका पेट, ये होगी इसकी खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि यह पीएम मोदी के नाम की इडली तमिलनाडु के सेलम शहर में बेची जाएगी। शहर के करीब 20 से 25 दुकानों पर 'मोदी इडली' मिलेगी। इसके बाद पूरे शहर में पीएम नाम से इडली मिलने लगेगी।
सेलम शहर में जगह-जगह पीएम मोदी के नाम की इडली के इस तरह पोस्टर लगे हुए हैं। हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। बता दें कि मोदी नाम की यह इडली 10 रुपए में 4 पीस मिलेगी। वहीं साथ में एक कटोरी सांभर और चटनी भी दी जाएगी। यानी एक तरह से कहा जाए तो 10 रुपए में पेट भर जाएगा।
पीएम मोदी के नाम से सेलम में इडली बेचने का आइडिया राज्य के बीजेपी नेता महेश का है। उन्होंने ही शहर में इसके पोस्टर भी लगवाए हैं। सोशल मीडिया पर पीएम के साथ इडली का फोटो खूब वायरल हो रहा है।
बीजेपी नेता महेश का कहना है कि मोदी नाम की इस इडली की सबसे बड़ी खासियत इसका स्वादिष्ट होना। ताजी और शुद्ध सब्जी से सांभर तैयार किया जाएगा। यहां रोजाना करीब 40 हजार इडली बनाई जाएंगी।