देश के लिए मिसाल बनी SI शाहिदा परवीन, निकाह से पहले फर्ज को किया ‘कबूल’
हल्द्वानी (उत्तराखंड ). कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अगर किसी पर है तो वह है हमारे देश की पुलिस। जो इस मुश्किल घड़ी में अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे। घर परिवार से दूर होकर पुलिसवाले रात-दिन मुस्तैद होकर ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसी मिसाल पेश की है एक लेडी कांस्टेबल ने, जिसने देश में चल रहे संकट के समय में अपनी शादी टाल दी है।
16

दरअसल, यह मिसाल पेश करने वाली उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन हैं। जो यहां हल्द्वानी जिले के मुनिकीरेती थाने में तैनात है। बता दें कि शाहिदा की शादी 5 अप्रैल को होने थी। लेकिन इंस्पेक्टर ने कर्तव्य और फर्ज के चलते अपनी शादी कुछ दिनों के लिए टाल दी। उनका कहना है कि जब देश संकट के दौर से गुजर रहा है तो मैं कैसे शादी कर सकती हूं।
26
शहिदा का कहना है वह कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में ड्यूटी कर रही हैं। मेरे लिए मेरा देश और मेरी ड्यूटी सबसे पहले है। मेरे इस फैसले में उनके परिवार वाले भी साथ खड़े हैं। जब तक कोरोना का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक मैं शादी नहीं करूंगी।
36
बता दें कि शाहिदा 12 से 14 घंटे ड्यूटी करती हैं। वह जान जोखिम में डालकर मुनि की रेती क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों की सेवा कर रही हैं। उनके लिए खाने से लेकर नहाने की व्यवस्था करती हैं। शहिदा की इस कदम की पुलिस अफसर भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
46
महिला एसआई शाहिदा परवीन के इस जज्बे को देखकर पूरा स्टाफ उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।
56
ऐसी ही मिसाल पेश की है एमपी राजगढ़ शहर के थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जितेन्द्र अजनारे ने। जिनकी शादी 4 अप्रैल 2020 को तय हुई थी। लेकिन, पुलिसकर्मी ने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए शादी की डेट को स्थगित कर दिया।
66
महिला पुलिस की ऐसी एक जज्बे की कहानी एमपी के सागर से सामने आई है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी मास्क बना रही है ताकि लोगों तक मास्क पहुंचाया जा सके। सागर जिले के खुरई थाने की महिला आरक्षक सुश्री सृष्टि श्रोतिया की लगन को सलाम।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.
Latest Videos