- Home
- States
- Other State News
- ये हैं PM मोदी की भतीजी, जो पॉलिटिक्स में करने जा रहीं एंट्री, यहां से चाहतीं टिकट..धर्म संकट में BJP
ये हैं PM मोदी की भतीजी, जो पॉलिटिक्स में करने जा रहीं एंट्री, यहां से चाहतीं टिकट..धर्म संकट में BJP
अहमदाबाद (गुजरात). भारतीय राजनीति में अक्सर परिवारवाद पॉलिटिक्स का आरोप लगता रहता है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी दूसरी पार्टियों पर इसको लेकर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन इसी बीच अब खबर सामने आई है कि पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी भी राजनीति में एंट्री करना चाहती हैं। उन्होंने गुजरात में होने जा रहे निकाय चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है। लेकिन एक तरफ प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष पार्टी नेता के रिश्तेदार को टिकट नहीं देने की बात कह चुके हैं। अब ऐसे हालात में भाजपा धर्म संकट में पड़ गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सोनल मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलात मोदी की बेटी हैं। जिन्होंने राजनीति में आने का मन बना लिया है। इसके लिए उन्होंने गुजारत बीजेपी के हाईकमान नेताओं से अहमदाबाद नगर निगम में बोडकदेव वार्ड से पार्टी का टिकट मांगा है।
बता दें कि गुजरात में 21 फरवरी को नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर नेताओं के बच्चे टिकट की मांग कर रहे हैं। हालांकि, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने हाल ही में घोषणा की कि किसी भी पार्टी नेता के रिश्तेदार को स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा। अब पीएम मोदी की भीतीजे ने जब टिकट मांगा है तो प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता धर्म संकट में आ गए हैं।
पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी की टिकट की दावेदारी से सियासी गर्माहट बढ़ सकती है, बता दें कि जैसे ही सोनल ने टिकट मांगा वैसे ही दूसरी तरफ उनके पिता यानी पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी लखनऊ में धरने पर बैठ गए। हालांकि उनके धरने पर बैठने की वजह बेटी के लिए टिकट मांगना नहीं है। वह इसलिए धरने पर बैठे हैं कि उनके कुछ समर्थकों को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। (सोनल मोदी के पिता प्रहलाद मोदीः
40 वर्षीय सोनल मोदी अहमदाबाद के जोधपुर क्षेत्र में रहने वाली एक गृहिणी महिला हैं। उनका पूरा परिवार बीजेपी में है, वहीं वह खुद भी बीजेपी की सक्रीय कार्यकर्त्ता हैं। ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित बोडकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए बीजेपी से टिकट चाहती हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए सोनल के पिता प्रहलाद मोदी ने कहा कि 'मेरी बेटी एक लोकतांत्रिक देश में रह रही है, वह एक स्वतंत्र वयस्क है। उसे लगा होगा कि उसके चाचा प्रधानमंत्री हैं और इसलिए उसे इसका फायदा मिलना चाहिए। सोनल को टिकट जब मिलना चाहिए तब वह पार्टी के सभी मापदंडों को पूरा करती हो। जैसे अन्य उम्मीदवार में योग्ता हो वैसी ही उसमे होना चाहिए। केवल इसलिए सोनल को टिकट नहीं देना चाहिए कि वह पीएम मोदी के भाई की बेटी है। उन्होंने कहा कि यह भाई-भतीजावाद का मामला नहीं है, मेरे परिवार ने अपने फायदे के लिए कभी नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।
गुजरात निकाय चुनाव 21 और 28 फरवरी को दो चरणों में होने वाले हैं, छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे और 28 फरवरी को नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के चुनाव होंगे। पहले चरण के परिणाम 23 फरवरी को और दूसरे चरण के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।