- Home
- States
- Other State News
- दोस्त को कॉल करके बताया कि पूरी फैमिली मरने जा रही है...और फिर घर में बिछ गईं 4 लाशें
दोस्त को कॉल करके बताया कि पूरी फैमिली मरने जा रही है...और फिर घर में बिछ गईं 4 लाशें
- FB
- TW
- Linkdin
पृथ्वीराज सिंह ने अपने एक दोस्त को फोन करके बताया था कि वो और उसका परिवार सुसाइड करने जा रहा है। दोस्त ने उन्हें रोका और तुरंत घर की तरफ भागा। लेकिन इससे पहले कि वो पृथ्वीराज सिंह के घर पहुंचता, सब मर चुके थे।
घटना के समय पृथ्वीराज सिंह के पिता नरेंद्र सिंह गांव गए हुए थे। सूचना मिलते ही वे बदहवास होकर घर पहुंचे।
पृथ्वीराज सिंह की बड़ी बेटी नदीनीबा शूटिंग चैम्पियन थी। जिस रिवाल्वर से इस मर्डर और सुसाइड को अंजाम दिया गया, उसका लाइसेंस पृथ्वीराज सिंह के नाम पर था।
बता दें कि मृतक के पिता नरेंद्र सिंह को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका था। वे मूल रूप से कालावाड तहसील के केल मेघडा गांव के रहने वाले हैं।
इस मर्डर और सुसाइड की अभी वजह सामने नहीं आई है। संभ्रांत परिवार में हुए इस हादसे से सब शॉक्ड हैं।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।