- Home
- States
- Other State News
- दामाद ने ससुराल में ही खोद डाली सास-ससुर और 2 सालियों की कब्र, सालभर बाद ऐसे सामने आई घटना
दामाद ने ससुराल में ही खोद डाली सास-ससुर और 2 सालियों की कब्र, सालभर बाद ऐसे सामने आई घटना
ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड. जिले के रुद्रपुर में सालभर पहले हुईं 4 हत्याओं का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना का पता, शायद कभी नहीं चलता..अगर हत्यारे दामाद ने ससुराल की जमीन से हुई कमाई पर नीयत खराब नहीं की होती। पुलिस ने शुक्रवार शाम को घर में दफन लाशों को बाहर निकाला। हालांकि अब उनके कंकाल ही बचे थे। आरोपी नरेंद्र गंगवार ने दिसंबर 2019 में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। हाल में वो ससुराल के खेतों के बंटाईदार(किसानी में पार्टनर) कुंवर सेन से ससुर के हिस्से के पैसे लेने पहुंचा था। कुंवर के पूछने पर आरोपी ने कह दिया कि ससुर की मौत हो गई है, जबकि सास और दोनों सालियां कहीं गायब हैं। यही नहीं, आरोपी ने मीरगंज तहसील से अपने ससुर का डेट सर्टिफिकेट बनवाने की कोशिश की थी। इस पर कुंवर सेन ने मृतक के रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। बस मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी ने सारा षड्यंत्र उगल दिया। पढ़िए चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री...

यूपी के बरेली जिले के पैगा नगरी के रहने वाले हीरालाल रुद्रपुर की राजा कॉलोनी में रहते थे। जिनकी हत्या हुई, उनमें हीरालाल के अलावा उनकी पत्नी हेमवती और दो बेटियों पार्वती और दुर्गा संग्रह हैं। चारों की हत्या करके आरोपी ने लाशें बोरे में बंद करके घर में ही दफना दी थीं।
हीरालाल के रिश्तेदार दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उनकी लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी। 25 अगस्त को हीरालाल का दामाद घर आया था। वो हीरालाल की जमीन अपने नाम कराने की बात कह रहा था।
आरोपी नरेंद्र पर शक होने पर दुर्गा प्रसाद हीरालाल के घर पहुंचे, तो ताला देखकर माथा ठनका। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। आरोपी ने बताया कि घटनावाले दिन वो ससुराल गया था। तब सास और एक साली दूध लेने गए थे। यहां उसका ससुर से झगड़ा हो गया। उसने ससुर एक साली को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। जब सास और दूसरी साली लौटे, तो उनकी भी जान ले ली।
आरोपी ने इस हत्याकांड में अपनी पत्नी और एक किरायेदार विजय की भूमिका भी बताई। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने माना कि वो ससुराल की पूरी जमीन अपने नाम कराना चाहता था। इसी वजह से उसका ससुर से झगड़ा हुआ था।
घर से लाशें निकलवाती पुलिस। सालभर से घर में चार लोगों की लाशें दफन थीं और पड़ोसियों को खबर तक नहीं हुई।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.