- Home
- States
- Other State News
- दामाद ने ससुराल में ही खोद डाली सास-ससुर और 2 सालियों की कब्र, सालभर बाद ऐसे सामने आई घटना
दामाद ने ससुराल में ही खोद डाली सास-ससुर और 2 सालियों की कब्र, सालभर बाद ऐसे सामने आई घटना
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी के बरेली जिले के पैगा नगरी के रहने वाले हीरालाल रुद्रपुर की राजा कॉलोनी में रहते थे। जिनकी हत्या हुई, उनमें हीरालाल के अलावा उनकी पत्नी हेमवती और दो बेटियों पार्वती और दुर्गा संग्रह हैं। चारों की हत्या करके आरोपी ने लाशें बोरे में बंद करके घर में ही दफना दी थीं।
हीरालाल के रिश्तेदार दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उनकी लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी। 25 अगस्त को हीरालाल का दामाद घर आया था। वो हीरालाल की जमीन अपने नाम कराने की बात कह रहा था।
आरोपी नरेंद्र पर शक होने पर दुर्गा प्रसाद हीरालाल के घर पहुंचे, तो ताला देखकर माथा ठनका। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। आरोपी ने बताया कि घटनावाले दिन वो ससुराल गया था। तब सास और एक साली दूध लेने गए थे। यहां उसका ससुर से झगड़ा हो गया। उसने ससुर एक साली को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। जब सास और दूसरी साली लौटे, तो उनकी भी जान ले ली।
आरोपी ने इस हत्याकांड में अपनी पत्नी और एक किरायेदार विजय की भूमिका भी बताई। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने माना कि वो ससुराल की पूरी जमीन अपने नाम कराना चाहता था। इसी वजह से उसका ससुर से झगड़ा हुआ था।
घर से लाशें निकलवाती पुलिस। सालभर से घर में चार लोगों की लाशें दफन थीं और पड़ोसियों को खबर तक नहीं हुई।